Breaking Newsबिहार

Bihar News-होली पर विधि व्यवस्था को लेकर डीएम और एसपी ने किया फ्लैग मार्च

 संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली /हाजीपुर।

जिलाधिकारी ने जिलावासियों को दी होली की शुभकामनाएं

हाजीपुर, 12 मार्च।

होली और रमजान पर सांप्रदायिक सौहार्द और विधि व्यवस्था संधारण को लेकर जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा और पुलिस अधीक्षक श्री ललित मोहन शर्मा ने संयुक्त रूप से आज महुआ, पातेपुर और महनार में फ्लैग मार्च किया।Bihar News- DM and SP conducted a flag march to maintain law and order on Holi

इस दौरान सभी वरीय प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

इसके पहले कल शाम जिलाधिकारी ने हाजीपुर शहर में फ्लैग मार्च किया था।

आज सुबह सबेरे जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक सबसे पहले महुआ पहुंचे। और वहां फ्लैग मार्च हुआ।इसके बाद पातेपुर और महनार में फ्लैग मार्च हुआ।

महनार थाना पर विधि व्यवस्था की भी समीक्षा की गई।

जिलाधिकारी ने बताया कि पर्व त्यौहार को लेकर प्रशासन मुस्तैद है। पूरी प्रशासनिक तैयारी कर ली गई है।

Bihar News- DM and SP conducted a flag march to maintain law and order on Holi
मेलजोल वाली संस्कृति बनी रहे, इसके लिए प्रशासन कृतसंकल्पित है।उन्होंने सभी जिला वासियों को होली की शुभकामनाएं दी हैं।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स