Breaking Newsबिहार

Bihar News-राजापाकर– प्रखंड कार्यालय राजापाकर में प्रशिक्षु प्रखंड विकास पदाधिकारी के रूप में सौरभ कुमार बरनवाल ने आज बुधवार को योगदान दिया

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली /राजापाकर ।. प्रखंड विकास पदाधिकारी आनंद प्रकाश से प्रशिक्षु बीडियो सौरभ कुमार बरनवाल ने पदभार प्रखंड कार्यालय में प्राप्त किया।Bihar News-Rajapakar-- Saurabh Kumar Baranwal joined as trainee Block Development Officer in Block Office Rajapakar today on Wednesday

मौके पर प्रखंड कार्यालय के सभी पदाधिकारी ,कर्मी उपस्थित हुए. वहीं उन्होंने मौके पर संवाददाताओं द्वारा पूछे जाने पर बताया कि प्रखंड क्षेत्र में सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न  योजनाओं के कार्यों को ससमय पूर्ण करना उनकी पहली प्राथमिकता है. आम जनता की कोई समस्या है तो वह स्वम प्रखंड कार्यालय में मुलाकात करें. उनके सभी समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जाएगा।

Bihar News-Rajapakar-- Saurabh Kumar Baranwal joined as trainee Block Development Officer in Block Office Rajapakar today on Wednesday

अभी प्रधानमंत्री आवास योजना की सर्वेक्षण सुची बनाई जा रही है. जिसमें गरीब, दलित महादलित ,झुग्गी झोपरी, बेसहारा निर्धन लोगों को पहले प्राथमिकता दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स