संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
जिला पदाधिकारी, दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में आज महिला एवं बाल विकास निगम द्वारा संचालित मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना की बैठक सम्पन्न हुयी।
जिलाधिकारी ने जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आइसीडीएस को निर्देश दिया कि सामाजिक पुनर्वास कोष के तहत 20 पीड़ित महिलाओं को स्वरोजगार हेतु आर्थिक सहायता पहुंचाना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिया कि त्रिसदस्यीय समिति द्वारा नामित पीड़ित महिलाओं के खाते में डीबीटी के माध्यम से सहायता राशि अविलंब हस्तांतरित कराना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी, बेतिया सदर, विनोद कुमार, डीपीओ, आइसीडीएस, श्रीमती कविता रानी, जिला परियोजना प्रबंधक, महिला एवं बाल विकास निगम, अभिषेक प्रसाद, जिला मिशन समन्वयक, मिशन शक्ति, अर्जुन कुमार सहित वन स्टॉप सेन्टर की श्रीमती रंजिता कुमारी एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे।