संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
बेतिया पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन के निर्देश पर शराब कारोबारियों एवं भंडारण के विरुद्ध चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत भारत नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्रों में पुलिस द्वारा लगातार छापामारी की जा रही है।

इसी क्रम में इनरवा एवं पुरुषोत्तमपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी का भारी मात्रा में चुलाई शराब बरामद किया है और चार कारोबारियों को गिरफ्तार किया है। पुरुषोत्तमपुर पुलिस छापामारी का जहां 95 लीटर चुलाई शराब के साथ चार कारोबारियों को गिरफ्तार किया है और एक मोटरसाइकिल जप्त किया। वहीं इनरवा पुलिस ने छापामारी कर 50 लीटर चुलाई शराब बरामद किया है, जबकि कारोबारी भागने में सफल रहे।