Bihar News होल्डिंग टैक्स वसूली में भारी विसंगतियों का सुधार को ले लिखेंगे विभाग को पत्र:गरिमा

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में होल्डिंग टैक्स वसूली में भारी विसंगतियों का सुधार और व्यवसायी वर्ग को हो रही भारी कठिनाई को लेकर जरूरी सुधार करने के लिए उनके स्तर से नगर विकास एवम आवास विभाग को तुरंत पत्र भेजकर अनुरोध किया जाएगा। इसका निर्णय गुरुवार को उनके कार्यालय कक्ष में आयोजित नगर निगम के सशक्त स्थायी समिति की संपन्न बैठक में लिया गया।
महापौर ने बताया कि उनके द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव पर सशक्त समिति की बैठक में सहमति बन गई है। इसके बाबत श्रीमती सिकारिया ने बताया कि विभाग से जारी संबंधित आदेश में होल्डिंग टैक्स/संपत्ति कर निर्धारित करते हुए होटल, हेल्थ क्लब, जिमनाजियम, क्लब, विवाह भवन, वाणिज्य कार्यालय, वित्तीय संस्थान, बीमा कंपनियों के कार्यालय, बैंक, निजी अस्पताल एवं नर्सिंग होम आदि के होल्डिंग टैक्स को तीन गुना बढ़ा दिया गया था। होल्डिंग टैक्स नगर आवास विभाग द्वारा तीन गुना कर देने से संबंधित लोगों विशेषकर व्यवसायी वर्ग की समस्या बढ़ गई थी। इसके लिए महापौर ने सशक्त स्थायी समिति की बैठक में निर्देशित किया कि विभाग को इस पर पुनर्विचार करने के लिए एक पत्र दिया जाए।
इस प्रस्ताव पर सशक्त स्थायी समिति द्वारा सहमति जताई गई है। इसके अलावा विभागीय आदेश के आलोक में नगर निगम के सभी कर्मियों का वेतन /मानदेय का भुगतान पगार बुक ऐप आधारित व्यवस्था के अनुसार ही बायोमेट्रिक अटेंडेंस अनिवार्य करने का निर्देश जारी किया गया है।