संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
2 मार्च बदलो बिहार महाजुटान पटना की तैयारी को लेकर भाकपा-माले केन्द्रीय कमिटी सदस्य सह सिकटा विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने मैनाटाॅड़, सिकटा, मझौलिया, चनपटिया, नरकटियागंज आदि प्रखण्डो में मजदूरों किसानों, छात्र नौजवानों एवं आशा कार्यकर्ताओं के साथ मिटिंग कर उनकी समस्याओं से अवगत हुए और 2 मार्च को पटना गाधीं मैदान में चलने का आह्वान किया।

आगे का. वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि मोदी सरकार दलित गरीब महिलाओ अल्पसंख्यक आदिवासी समुदाय के आरक्षण को खत्म कर रही है और बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर के संविधान को बदल कर टुकड़े टुकड़े में मनु स्मृति लागू कर रही है, इसीलिए जनता के बुनियादी अधिकार शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार पाने के अधिकार को खत्म कर रहीं है, भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोजगार चरम पर है,भाजपा शासित प्रदेशो मे दलित और महिलाओ अल्पसंख्यक समुदाय के साथ समाजिक तौर पर अन्यायपूर्ण कारवाई किए जा रहे, हत्या, लूट सामुहिक बलात्कार की घटनाक्रम लगातार बढ गई है, पर्दा डालने के लिए हिन्दु मुस्लिम समुदाय के बीच धार्मिक उन्माद नफरत हिंसा फैलाकर साझी विरासत, गंगा जमुनी तहजीब को बर्बाद कर रहे, जिससे देश की एकता अंखडता भाईचारा खतरे मे है, इसे बचाने के लिए एकजुट होकर संघर्ष तेज करना होगा, उन्होंने कहा 2 मार्च को बदलो बिहार महाजुटान गांधी मैदान मे न्यायपूर्ण नए बिहार के लिए साझा आन्दोलन के ऐलान होगा।

आगे कहा कि बिहार मे बुलडोजर राज कायम हो गई है, और दलित गरीब महिलाओ के साथ सरकार विशवासघात कर रही उन्होंने सभी गरीब को स्वरोजगार योजना के तहत 2-2 लाख रुपए देने, 5-5 डीसमिल जमीन आवास रोजगार उपलब्ध कराने और 200 युनिट बिजली फ्री करने की मांग किए, माइक्रोफाइनेंस के कर्जदार महिलाओ को कर्ज माफ करने और महिला सम्मान योजना के तहत गरीब महिलाओ को 3000 हजार रुपए प्रतिमाह और पेंशन योजना मे 400 रुपए से बढ़कर कम से कम 2000 रुपए करने की मांग किए, और स्कीम वर्कर आशा कर्मी रसोइया आंगनबाड़ी सेविका सभी को सरकारी कर्मी घोषित कर वाजिब हक देने की मांग किए।