मनोज कुमार राजौरिया : इटावा आज मंगलवार को शिक्षक कर्मचारी महासंघ के तत्वावधान में आयोजित काला दिवस जनपद के सभी मूल्यांकन केंद्रों पर मनाया गया शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर मूल्यांकन कार्य किया सरकार की शिक्षक कर्मचारी विरोधी मानसिकता के खिलाफ जिसमें सरकार ने शिक्षकों और कर्मचारियों के भक्तों में कटौती की है आक्रोश व्यक्त किया और नहीं मानने पर इससे भी कठोर कदम उठाने का संकल्प लिया ।

मूल्यांकन केंद्र राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पर संगठन के जिला अध्यक्ष रमेश चंद्र मिश्रा एचएमएस इस्लामिया इंटर कॉलेज मूल्यांकन केंद्र पर जिला मंत्री विपिन कुमार राजकीय इंटर कॉलेज मूल्यांकन केंद्र पर कोषाध्यक्ष प्रद्युम्न कश्यप सनातन धर्म इंटर कॉलेज मूल्यांकन केंद्र पर कुलदीप कुमार की अगुवाई में विरोध स्वरूप काला दिवस मनाया गया ।

संगठन के प्रांतीय मंत्री श्री शिव कुमार गुप्ता प्रांतीय सदस्य इंद्र कुमार पांडे अरविंद कैथवास आदि के मार्गदर्शन में विरोध प्रकट किया गया उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला मंत्री विपिन कुमार ने बताया की एक और सरकार 20 लाख करोड़ की विशेष पैकेज मुहैया करा रही है दूसरी ओर वहीं शिक्षकों और कर्मचारियों के वेतन और भत्तों में कटौती कर रही है जो कि पूर्ण रूप से असंवैधानिक एवं अमानवीय है सरकार को अपने इस निर्णय पर पुनर्विचार करना होगा अन्यथा की स्थिति में शिक्षक कर्मचारी मजबूरन इससे भी कठोर कदम उठाने का संकल्प लेंगे l