Breaking Newsबिहार

Bihar News-राजापाकर– प्रखंड कुशवाहा संघ द्वारा सासाराम की बेटी स्नेहा कुशवाहा की यूपी के बनारस में मेडिकल की तैयारी करने के दौरान  दरिन्दो द्वारा निर्मम हत्या पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कैंडल मार्च एवं मौन जुलूस निकाला गया

संवाददाता –राजेन्द्र कुमार

वैशाली /राजापाकर । जो कुशवाहा भवन से होते हुए शनिचर हाट चौक, पोस्ट ऑफिस चौक, हनुमान चौक ,भुवनेश्वर चौक होते हुए कुशवाहा भवन को पहुंची . आक्रोश मार्च का नेतृत्व कर रहे कुशवाहा संघ के प्रखंड अध्यक्ष घर्मदेव सिंह ने कहा कि सासाराम की बेटी स्नेही कुशवाहा की बनारस के रामेश्वरम में नीट की परीक्षा की तैयारी कर रही थी।

Bihar News-Rajapakar-- Block Kushwaha Sangh organised a candle march and silent protest to express anger over the brutal murder of Sasaram's daughter Sneha Kushwaha by brutes while she was preparing for medical in Banaras, UP. दबंगों ने उसका अपहरण कर रैब कर हत्या कर दिया. फिर उसके शव को रस्सी के सहारे खिड़की पर लटका दिया जो की आत्महत्या नहीं हत्या है .यूपी सरकार से मांग करते हैं कि जिस दरिंदों ने बिहार की बेटी की हत्या किया है उसे फांसी की सजा मिलनी चाहिए .नहीं तो प्रखंड से लेकर जिला राज्य तक आंदोलन किया जाएगा. यूपी की अनेक महिलाएं बिहार में काम करती है हम सभी उसका सम्मान करते हैं. जब तक न्याय नहीं मिलेगा संघर्ष जारी रहेगा. यूपी सरकार के मुखिया योगी से मांग की गई की  सीबीआई जांच कमिटी गठित कर घटना में संलिप्प्ट दोषी को फांसी की सजा दी जाए. कैंडल मार्च के दौरान कुशवाहा समाज के दर्जनों लोग कार्यक्रम में शामिल हुए. सभी हाथों में तख्तियां लिए यूपी सरकार हाय-हाय एवं स्नेह कुशवाहा को न्याय दो, स्नेहा कुशवाहा अमर रहे के नारे लगा रहे थे।

 

Bihar News-Rajapakar-- Block Kushwaha Sangh organised a candle march and silent protest to express anger over the brutal murder of Sasaram's daughter Sneha Kushwaha by brutes while she was preparing for medical in Banaras, UP.

मौके पर उपस्थित कुशवाहा समाज के लोगों में सुनील कुमार सिंह, सुखदेव प्रसाद सिंह, अनिल कुमार सिंह, बलम सिंह, भोला सिंह, इंद्रभूषण सिंह ,आनंद कुमार, अजय कुमार ,रवि शंकर कुमार ,मिथिलेश कुमार, रमन सिंह, महेंद्र सिंह, प्रेम सिंह, वीरचंद्र सिंह, दीपक कुमार सहित दर्जनों लोग शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स