संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
बिहार सरकार की पशुपालन मंत्री सह बेतिया विधायक रेणु देवी ने पत्र के माध्यम से रेल मंत्री, भारत सरकार अश्विनी वैष्णव जी से विधानसभा क्षेत्र 08- बेतिया मझौलिया के अंतर्गत परसा हाल्ट पर 5215/5216 मुजफरपुर -नरकटियागंज इंटरसिटी एक्सप्रेस के ठहराव एवं बेतिया से नई दिल्ली एवं मुंबई जंक्शन से बेतिया नई ट्रेन के परिचालन के संबंध में मांग की है।

साथ ही बेतिया को रेल की कई योजनाओं की सौगात देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और रेल मंत्री का आभार प्रकट किया है।