Breaking Newsबिहार

Bihar News-बनाकर आर्द्रभूमि बढ़ाने का दिया गया संदेश 

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा के निर्देश पर आज विश्व आर्द्रभूमि दिवस पर बरेला झील सलीम अली पंछी आश्रयणी क्षेत्र में मानव श्रृंखला बनाकर आर्द्रभूमि की उपयोगिता, इसके महत्व और संरक्षण हेतु व्यापक संदेश दिए गए।Bihar News- Message given to increase wetlands by creating them

मानव श्रृंखला में वैशाली जिला के लगभग 3000 लोगों की भागीदारी रही। इसमें पदाधिकारियों, प्रतिनिधियों, शिक्षक, छात्र, जीविका दीदी, एनसीसी कैडेट्स, भारत स्काउट एंड गाइड और नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवकों के साथ भारी संख्या में स्थानीय ग्रामीण लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। माहौल उत्सवी रहा।आर्द्रभूमि या वेटलैंड वह जगह होती है, जहां जमीन पानी से ढकी होती है। वेटलैंड में जलीय पौधों और पंछियों का बाहुल्य होता है।

वैशाली जिला का बरेला झील, जो जिला मुख्यालय हाजीपुर से करीब 45 किलोमीटर की दूरी पर पातेपुर-जंदाहा प्रखंड में है, अपनी खूबसूरती और मेहमान पंछियों के लिए प्रसिद्ध है।

विदित है कि जिला पदाधिकारी की पहल पर बरेला झील के सौंदर्यीकरण एवं विकास के लिए सर्वे और सीमांकन का कार्य पहले ही पूर्ण किया जा चुका है।

अभी 6 जनवरी को माननीय मुख्यमंत्री द्वारा प्रगति यात्रा के दौरान बरेला झील के सौंदर्यीकरण एवं विकास की घोषणा के बाद जिला प्रशासन और पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग इसे मूर्त रूप देने में मुस्तैदी से जुट किया है।

कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया और नवनिर्मित बम्बू वॉच टावर से बरेला झील का अवलोकन किया गया।

इस अवसर पर चित्रकला एवं लेखन कला के विजेताओं के साथ बरेला झील की सुरक्षा, संरक्षण एवं विकास में योगदान के लिए वनपाल, वनरक्षक एवं पक्षी मित्रों को प्रशस्ति पत्र के साथ किट बैग प्रदान किया गया। स्थानीय पर्यावरणविद श्री पंकज चौधरी द्वारा चित्र प्रदर्शनी लगाई गई, जो आकर्षण के केंद्र में रहा।

वन विभाग द्वारा विभिन्न प्रजाति के 2000 से अधिक पौधे निशुल्क वितरित किए गए।Bihar News- Message given to increase wetlands by creating them

इस कार्यक्रम में पातेपुर विधायक श्री लखेंद्र रौशन, महनार विधायक श्रीमती वीणा सिंह, अपर समाहर्ता श्री विनोद कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त श्री कुंदन कुमार, एसडीएम महुआ श्री किशलय कुशवाहा, जिला सूचना एवं जन संपर्क पदाधिकारी श्री नीरज, वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री अमित कुमार, जिला गंगा समिति के परियोजना पदाधिकारी श्री मुनिश सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स