संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
वैशाली /हाजीपुर। दिनांक 02.02.2025 को बरैला झील में वन विभाग द्वारा वृहत स्तर पर विश्व आद्र भूमि दिवस का आयोजन किया जा रहा है।कार्यक्रम की तैयारी को लेकर पदाधिकारियों द्वारा स्थल भ्रमण किया गया।
2 फरवरी को पूर्वाह्न 11:00 बजे से मानव श्रृंखला बनाकर बरैला के संरक्षण का संकल्प लिया जाएगा और समाज को संदेश दिया जाएगा कि बरैला झील का संरक्षण समाज के सभी व्यक्ति की जिम्मेवारी है।कार्यक्रम में मुख्य रूप से आद्र भूमि दिवस के महत्व एवं इसके संरक्षण पर मानव की भूमिका पर जागरूकता कार्यक्रम,वृक्षारोपण,वृक्ष वितरण,हस्ताक्षर अभियान सहित सामाजिक सहभागिता के तहत साफ सफाई अभियान चलाया जाएगा।कार्यक्रम में भारत स्काउट एवं गाइड,एनसीसी ,एनएसएस और नेहरू युवा केंद्र के स्वयं सेवकों ,जीविका समूह की महिलाएं , स्थानीय निजी एवं सरकारी विद्यालय के बच्चे ,गंगा प्रहरी,पक्षी मित्र,स्वच्छता से जुड़े कर्मचारी /पदाधिकारी सहित सभी विभाग एवं स्थानीय लोग भाग लेंगे ।
कार्यक्रम स्थल का भ्रमण डीपीओ( नमामि गंगे) मुनेश कुमार,वनों के क्षेत्र पदाधिकारी सुनील कुमार सहित पक्षी मित्र की टीम उपस्थित रही।