संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
नगर के कालीबाग थाना क्षेत्र अंतर्गत रास्ते के विवाद को लेकर दो पड़ोसियों के बीच हुई मारपीट में एक अधेड़ की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार 29 जनवरी को करीब 11:00 बजे दिन में काली बाग थाना क्षेत्र के पक्की फुलवारी स्थित रास्ते की विवाद को लेकर हुई सड़क में एक अंधेर की मौत हो गई।
मृतक राम जी प्रसाद महोत्सव करीब 55 वर्ष पिता मोहर्रम महतो बताया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम हेतु जी एम सी एच अस्पताल कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने संबंध में दो महिलाओं समेत सुनील पटेल नामक व्यक्ति को हिरासत में लिया है और आगे कार्रवाई में जुट गई है।
