मनोज कुमार राजौरिया : इटावा कोरोना महामारी से उपजे हालात के बीच वंचितों/प्रवासियों को भोजन प्रदान करके उनके जीवन को बचाने का काम कर रही है। कोरोना सहायता समूह के स्थानीय लोग आई टी आई चौराहे निकट हाइवे पर प्रति दिन भोजन का वितरण करा रहे है। जिसमेंऑटो रिक्शा चालक, प्रवासी, स्थानीय निवासी और झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोग शामिल हैं।

सहायता समूह में मौजूद विवेक शाक्य ने कहा, ‘हम जरुरतमंदों को निशुल्क भोजन और प्रदेश में व्याप्त कोरोना महामारी से आते जाते लोगो को जागरूक कर के उन्हें बचाव के तरीके और उन्हें मास्क का वितरण लगातार करते आ रहे है, जिसमे उनके साथ शिव स्टेशनर्स के मालिक बॉबी भैया, बिन्नी भैया, कलाकार सैंडी यादव तथा विक्रम ओर अन्य स्थानीय सदस्य मौजूद रहे।