Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Mahakumbha Nagar Prayagraj News:सुप्रसिद्ध अभिनेता पद्मश्री अनुपम खेर ने की संत-सेवा संगम में डुबकी लगाकर किये हनुमान जी के दर्शन

रिपोर्ट विजय कुमार

सेक्टर 18 स्थित प्रभु प्रेमी संघ शिविर में आज प्रतिदिन प्रातःकाल आने वाली सैकड़ो साधु संतो की मंडलियों के मध्य सुप्रसिद्ध अभिनेता पद्मश्री अनुपम खेर पहुंचे। वहां उन्होंने संतो को स्वल्पाहार एवं दक्षिणा प्रदान की। उसके उपरांत शिविर के श्री मन्दिरम में पहुंच कर देव अर्चना की।

Mahakumbha Nagar Prayagraj News: Famous actor Padma Shri Anupam Kher took a dip in Sant Seva Sangam and had darshan of Hanuman ji

दोपहर में श्री खेर स्नान करने के लिए संगम पहुँचे जहां आत्मकल्याण के लिए डुबकी लगाई।

*सनातन धर्म की जय करते हुए सुप्रसिद्ध अभिनेता अनुपम खेर जी ने सोशल मीडिया पर अपना अनुभव कथन कहा*

महाकुंभ में गंगा स्नान करके जीवन सफल हुआ !! पहली बार उस स्थान पर पहुँच के मंत्र उच्चारण किए जहाँ माँ गंगा, जमुना जी और सरस्वती जी का संगम होता है! प्रार्थना करते करते अश्रु स्वयं ही आँखो से बहने लगे।संयोग देखिए! ऐसा ही ठीक एक साल पहले आज ही के दिन अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठान के दिन हुआ था।

Mahakumbha Nagar Prayagraj News: Famous actor Padma Shri Anupam Kher took a dip in Sant Seva Sangam and had darshan of Hanuman ji

कल महाकुंभ के पावन स्थल पर पहुँचा हूँ। ये जादूनगरी है! यहाँ का वातावरण यहाँ आकर ही महसूस किया जा सकता। हर तरफ़ उन्माद है, भक्ति भाव है, जिज्ञासा है, प्रश्न है, प्रश्नों के उत्तर है, प्रसन्नता है, दूर दूर तक आध्यात्मिक महोत्सव है।मैं स्वामी अवधेशानंद गिरी जी महाराज का हृदय से आभारी हूँ। उनके मेरे प्रति स्नेह और आदर के लिए। उनके साथ समय बिताना और सनातन का ज्ञान प्राप्त करना मेरा सौभाग्य है! मै विश्व के बड़े से बड़े होटलों रहा हूँ। यहाँ के इंतज़ाम किसी से कम नहीं।केवल 35 दिनों में इस नगरी को खड़ा कर देना अद्भुत है।इस छोटे से वीडियो में कुछ भी नहीं है जो यहाँ असल में है। मैं उत्तर प्रदेश की सरकार को और खासकर मुख्यमंत्री आदरणीय योगी आदित्यनाथ जी को बधाई देता हूँ इस भव्य आयोजन के लिए।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स