Breaking Newsबिहार

Bihar News-अर्जनाधीन जमीन के मुआवजा भुगतान हेतु लगातार तीसरे दिन विशेष शिविर आयोजित

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली /हाजीपुर।
जिला पदाधिकारी के निदेश पर लगे स्पेशल कैंप का दिखा खासा असर

जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा के निर्देश पर रैयतों के मुआवजा भुगतान हेतु आयोजित विशेष शिविर का खासा असर रहा। आज बुधवार को इस बाबत मध्य विद्यालय, चांदपुर नानकार एवं पंचायत भवन, लावापुर हरनारायण में विशेष शिविर आयोजित हुआ।Bihar News-Special camp organized for the third consecutive day for payment of compensation for acquired land

आज कैंप में 47 आवेदन आए और कल 1.31 करोड़ की मुआवजा राशि स्वीकृत हुई। एनएच 122 बी (जड़ुआ शेरपुर सेक्शन) के बिदुपुर, सहदेई एवं महनार अंचल अंतर्गत सड़क निर्माण के लिए अर्जनाधीन जमीन के मुआवजा भुगतान हेतु आज कैंप आयोजित किया गया था। यह विशेष कैंप कल और परसों की आयोजित किया गया था।

Bihar News-Special camp organized for the third consecutive day for payment of compensation for acquired land
कैंप में जिला भू अर्जन पदाधिकारी श्री गोविंद कुमार के साथ सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी और कर्मी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स