Breaking Newsबिहार
Bihar News-समग्र शिक्षा के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्य कर रही अमेरिकी संस्था ओले एजुकेशनल ऑर्गेनाइजेशन भारत यात्रा पर

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
वैशाली /हाजीपुर।
भारतीय शिक्षा पद्धति को समझने और बिहार सरकार के एजुकेशन विजन को नजदीक से जानने के लिए यह टीम अभी वैशाली यात्रा पर है।
टीम ने आज जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा के साथ मुलाकात की। फिर ये शिक्षा विभाग और जीविका के पदाधिकारी से मिले तथा विभिन्न सरकारी स्कूलों में गए। टीम ने सरकार के उन्नयन स्क्रीम को भी समझा।टीम में ओले संस्था के सह संस्थापक डेलन हैरिसन, सीईओ, मिस्टर एंड्रयू मिनिंगर, धीरज कपूरिया, मनीष वशिष्ठ, इंडिया डायरेक्टर, के साथ कैप्टन अविनाश सिंह रहे।
कैप्टन अविनाश सिंह ने बताया कि जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा द्वारा वैशाली जिला में किया जा रहे विभिन्न इन्नोवेटिव इनिशिएटिव से टीम काफी प्रभावित हुई है।