Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Mahakumbha Nagar Prayagraj News:10 देशों के 21 सदस्यीय अंतर्राष्ट्रीय दल का मंत्रोच्चारण के साथ महाकुंभनगर में हुआ स्वागत

रिपोर्ट विजय कुमार

महाकुंभनगर ,
महाकुंभ 2025 के अवसर पर विदेश मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित 10 देशों के 21 सदस्यीय अंतर्राष्ट्रीय दल का बुधवार को महाकुंभनगर में मंत्रोच्चारण और पारंपरिक विधियों के साथ भव्य स्वागत किया गया। यह दल अपराह्न में प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचा, जहां से उन्हें अरैल स्थित टेंट सिटी ले जाया गया। टेंट सिटी पहुंचने पर दल के सदस्यों का स्वागत मंत्रोच्चारण, पुष्पवर्षा और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ किया गया।


दल ने टेंट सिटी में विश्राम के बाद देर शाम में महाकुंभ क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान उन्हें महाकुंभ के ऐतिहासिक, धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व की जानकारी दी गई। प्रतिनिधियों ने मेला क्षेत्र की भव्यता की प्रशंसा की। मॉरीशस से आए कंटेंट क्रिएटर डेमियन ने कहा कि यहां आकर ऐसा महसूस होता है जैसे हम इतिहास और परंपरा के हिस्से बन रहे हैं। यह अनुभव हमारी संस्कृति और वैश्विक परिवार को जोड़ने का प्रतीक है।” वहीं, गयाना से आए दिनेश प्रसाद ने इसे अपने जीवन का सबसे खास पल बताते हुए कहा कि महाकुंभ का यह अनुभव मेरे लिए एक सपना सच होने जैसा है।दल के सदस्य 16 जनवरी 2025 को त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाएंगे और उसके बाद हेलीकॉप्टर से महाकुंभ क्षेत्र का हवाई अवलोकन करेंगे।Mahakumbha Nagar Prayagraj News: 21-member international team from 10 countries was welcomed in Mahakumbhanagar with chanting of mantras

 

इस अंतर्राष्ट्रीय दल में फिजी, फिनलैंड, गयाना, मलेशिया, मॉरीशस, सिंगापुर, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, त्रिनिदाद एंड टोबैगो और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के प्रतिनिधि शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स