संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
वैशाली /बिदुपर स्टेशन । ।यह मार्ग से वरीय पदाधिकारी गुजरते रहते है लेकिन किसी को दिखाई नही पड़ता है।आज मकर संक्रांति पर्व मे भी टेम्पू चालक ने रोड पर टेम्पू लगाकर रखे हूए रहता है।
जिससे बाजार मे आनेवाले लोगो को काफी कठिनाईयां झेलना पड़ता है।कुछ साल पहले वही राधारमण चौक पर फुलहारा निवासी दरजी मास्टर का रोड दुर्घटना मे मौत हो गया था।फिर ताजा मामला दिनांक 12/01/2025 रविवार को संध्या 7:30 बजे पोस्ट आंफीस के सामने एक तेज रफ्तार हाईवा ने पैदल जा रहे अधेड़ को कुचल कर मौके से फरार हो गया।अधेड़ की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई ।

जिस तरह से राधारमण चौक पर टेम्पू का जमाबड़ा रहता है वैसे स्थिति मे कभी न कभी दुर्घटना होना निश्चित है।टेम्पू चालक राधारमण चौक पर प्रतिदिन अतिक्रमण किये हूए रहता है।मै नही कहता हूं बल्कि उस चौक से जाने वाले राहगीरो का आरोप है।राधारमण चौक पर व्यवसायिओ ने भी अतिक्रमण किये हूए रहता है रोड पर दूकान लगा रखा है।कितने अधिकारी उस चौक से गुजरते होगे लेकिन इस अतिक्रमणकारियों पर ध्यान नही जाता है।प्रशासन को भी ध्यान नहीं जाता है।