संवाददाता रनवीर सिंह : थाना बाह के जरार गांव निवासी श्री बैजनाथ वर्मा ने आज परिवार दिवस पर प्रेम की डोर में बंधे खून का रिश्ता को टुटे हए परिवार के लिए संयुक्त एक प्रेम की डोर मे बंधे हुए अपने परिवार को देख कर लोगों को परिवार दिवस पर की संगठित होने की मिसाल।

कहते है जिस घर मे प्रेम का धागा मजबूत हो तो उस को कोई हिला नही सकता। 75 वर्षीय बैजनाथ वर्मा अपनी पत्नी सुंदर देवी के साथ जीवन निर्वाह कर रहे हैं ,उनके पाँच पुत्र है सबसे बड़े बेटे किताब सिंह अपनी पत्नी रानी देवी और चार बच्चे हैं , 2 लड़की दो लड़का बड़ी लड़की प्रगति, मालती,दो पुत्र है। इसी प्रकार दूसरे नम्बर के पुत्र पर चार बच्चे तीसरे पुत्र पर चार। चौथे पुत्र पर दो बच्चे।पाँचवे पुत्र पर दो बच्चे है अपने पिता के साथ रहकर कपड़े की दुकान पर हाथ बटाते है और प्रेम के चलते सभी लोग एक साथ खाना बैठकर खाते है। इस परिवार में कोई भी किसी से शिकायत नहीं होती है। इस संयुक्त परिवार को इकठ्ठा देख लोग हैरान है।