संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
भाकपा माले कार्यालय बेतिया मे इंसाफ मंच के जिला कमिटी की बैठक संपन्न हुआ. इंसाफ मंच की इस बैठक मे सिकटा विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता मौजूद थे. गाजा जनसंहार मे मारे गये फिलिस्तीनीयों सहित देश के विभिन्न हिस्सों मे इंसाफ के संघर्ष मे शहीद लोगों, तथा संभल हत्या काण्ड मे मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि दी गयी।

इंसाफ मंच की इस बैठक मे देश के मौजूदा हालात पर गौर व फ़िक्र किया गया तथा देश के मौजूदा फासीवादी निजाम की कार गुजारियो पर गहरी चिंता प्रकट की गयी. इंसाफ मंच जिला उपाध्यक्ष अफसर इमाम ने कहा कि भाजपा, आरएसएस देश के हर मस्जिदों, दरगाहों मे मंदिर खोजने की साजिश कर रहीं हैं जिसका यह बैठक पुरजोर मुखालफत करता है तथा पूजा स्थल अधिनियम 1991को देश भर मे लागू करने की मांग करता है.
इंसाफ मंच जिला सचिव फरहान राजा ने वक्फ बोर्ड मुद्दे को समझते हुए कहा कि किसानों ने जैसे अपनी लड़ाई लड़ी थी उसी तरह मजबूती के साथ हम सभी को वक्फ बोर्ड आंदोलन को लड़ना होगा ।
इंसाफ मंच जिला अध्यक्ष अखतर इमाम ने कहा कि इंसाफ मंच 9 मार्च 2025 को पटना मे होने वाले बदलो बिहार महाजुटान मे मुस्लिम समुदाय की ऐतिहासिक गोलबंदी के साथ हिस्सा लेगा. इसके लिए सिकटा, मैनाटाड, नरकटियागंज, रामनगर, बगहा, बेतिया, नौतन बैरिया आदि प्रखण्डो मे विशेष प्रयास चलाया जाएगा. बदलो बिहार महाजुटान के लिए इंसाफ मंच उर्दू, हिन्दी मे पर्चा निकालेगा. पश्चिम चम्पारण के विभिन्न प्रखंडों मे 15 जनवरी 2025 तक प्रखण्ड कंवेंशन व बैठक करने का निर्णय लिया है. इंसाफ मंच महाजुटान के लिए जिला मे अपना प्रचार यात्रा भी निकालेगा तथा मोतिहारी में आयोजित महासमागम मे भी भाग लेगा. बदलो बिहार महाजुटान मे जन गोलबंदी बढाने के लिए जनता को पटना ले जाने हेतु अपना संसाधन जुटाने की भी तैयारी करेगा।
भाकपा माले केन्द्रीय कमिटी सदस्य सह सिकटा विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि बिहार बदलाव के मुहाने पर खड़ा है, छात्र नौजवान, आशा कार्यकर्ता, आंगन वाडी, रसोईया, कर्मचारी आदि लोगों के साथ मुस्लिम समाज भी जुडकर बिहार को बदलने की मुहिम में कंधे से कंधे मिला कर बदलो बिहार महाजुटान में भाग लेगा और ऐतिहासिक बनाऐगा. सभी नेताओं को अभी से पुरजोर तैयारी मे जुट जाना होगा. इनके अलावा डाक्टर मोजीबुरहमान साहब, फिरोज साहब, महम्मद चांद साहब, मोतीउरहमान, गौसूल आजम, मौलाना रिजवान, महम्मद मसीहा, नजमुन होदा, जुलकर नैन, ईदमहम्द, एकराम शेख, मुस्तफा अंसारी, नेसार मुखिया, रूसतम अली, आब्दूल हमीद, ताजूदीन मंसूरी, सलामत आदि