संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
2011 बैच के आईपीएस हरीकिशोर राय ने पहली बार चंपारण रेंज के नए डीआईजी के रूप में कार्यभार संभाल लिया है। वे अपनी ईमानदारी और बेबाक छवि के लिए मशहूर हैं ही वे एक योग्य एवं कर्मठ पुलिस पदाधिकारी के रूप में भी जाने जाते हैं।

अपराधी इनके नाम से खौफ तो खाते ही हैं, वहीं भ्रष्ट पुलिस पदाधिकारी में दहशत का माहौल देखा जा रहा है।आम लोगों की शिकायतें सुनकर उसपर सख्त कार्रवाई करना इनकी खास पहचान है। इसके पहले वे वैशाली जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्यरत थे।
