मनोज कुमार राजौरिया : इटावा कस्बा भर्थना में दो दिन पहले आए एक श्रमिक की रिपोर्ट कोरोन पॉजिटिव पाई गई, कोरोना वायरस के कहर से पूरी दुनिया के होश फाख्ता है, उत्तर प्रदेश के लगभग सभी जिले अब इसके संक्रमण से अछूते नही रहे है, धीरे-धीरे कोरोना अब सभी जिलों में पैर जमा चुका है,इटावा में भी पहले तीन मरीज पाए गए थे जो सभी अब नेगेटिव हो चुके है, पिछले 27 दिनों में जिले में कोई मरीज न मिलने से इटावा का नाम ग्रीन जोन में पहुचने ही वाला था कि आज भर्थना के संतोष पुरा गांव में दो दिन पहले गुजरात के अहमदाबाद से अपने

10 साथियों के साथ घर बापिस आए एक श्रमिक की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई, जिसके चलते प्रशासन तुरंत ही ग्राम में पहुँचा ओर श्रमिक को सैफई पी जी आई में भर्ती करवाया और उसके साथ के सभी 10 लोगो को जिला अस्पताल में क्वॉरेंटाइन किया गया ।आपको बता दे कि जिले में अभी तक 3 कोरोना मरीज पाए गए थे जिनकी रिपोर्ट पहले ही नेगेटिव आ चुकी थी, जिसके चलते पिछले 27 दिनों से जिले में कोई भी कोरोना का मरीज नही था तो यह सोचा जा रहा था कि जल्द ही प्रशासन जिले को ग्रीन जोन घोषित कर देगा, परंतु आज इस बात पर पूर्ण विराम लग गया है।

मुख्य विकास अधिकारी एवं मेडिकल टीम ने व्यक्ति के घर तथा उस क्षेत्र के एक किलोमीटर के इलाके को सीज कर दिया गया है। इस मामले के प्रकाश में आने के बाद उक्त क्षेत्र के एक किलोमीटर के प्रत्येक व्यक्ति की जांच की जायेगी। साथ ही क्षेत्र को सैनीटाइज किया जा रहा है। उक्त मामले के प्रकाश में आने के बाद आज जिला प्रशासन ने आगे की रणनीति भी बनाई है।