Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News-  मुख्यमंत्री नितीश कुमार के प्रगति यात्रा से चम्पारण वासियों को मिला निराशा- वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

प्रगति यात्रा पर पहुचे मुख्यमंत्री नितीश कुमार से चम्पारण वासियों को बड़ी उम्मीद थी कि बेतिया राज की जमीन पर बसें पचासों हजार लोगों के घरों पर बुलडोजर चलाने पर रोक लगाने और दखल कब्जा के आधार पर बन्दोबस्ती करने का घोषणा करेंगे, मगर नितीश कुमार जी इतने बड़े सवाल पर मुहं तक नहीं खोला. उक्त बातें भाकपा माले केन्द्रीय कमिटी सदस्य सह सिकटा विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने कहीं. आगे कहा कि लाखों ग्रामीण महिलाऐं माइक्रो फाइनेंस कम्पनियों के कर्ज के मकड़जाल में फस गयी है।

Bihar News- Champaran residents disappointed with Chief Minister Nitish Kumar's Pragati Yatra - Virendra Prasad Gupta जिसके कारण गरीब महिलाओं को अपमानित होना पड रहा है, कर्जा नहीं चुकाने के कारण घर छोड़ कर बाहर भागने के लिए मजबूर है, ऐसे में मुख्यमंत्री से महिलाओं को उम्मीद थी कि कर्ज माफी पर कुछ घोषणा करेंगे लेकिन लाखों महिलाओं के वोट से सत्ता में जाने वाले मुख्यमंत्री कुछ भी नहीं बोल सकें, गाँव गाँव में सरकारी आवास के लिए लोग इन्तजार कर रहे हैं लेकिन सरकार सरकारी आवास के लिए आवेदन पत्र दाखिल करने वाले पोटल को बंद कर रखा गया है जिसके कारण सरकारी आवास के लिए पोटल कब खोलेंगे इसका भी घोषणा नहीं किया. चम्पारण वासियों को निराशा ही हाथ लगा।

Bihar News- Champaran residents disappointed with Chief Minister Nitish Kumar's Pragati Yatra - Virendra Prasad Gupta
सिकटा विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने समिक्षा बैठक में अपने क्षेत्र के बाढ़ से ध्वस्त पुल पुलिया, सडक का निर्माण कराने, सिकरहना नदी के दक्षिण तटबंध का निर्माण, करताहां नदी के कटाव से स्कूल धार्मिक स्थलों को बचाने की मांग किया, बिरहा, ओरिया, डोमरन नदी के कटाव से बचाव और जगह जगह ठोकर बनाने का भी मांगे रखीं और आवेदन पत्र मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार को सौपी।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स