संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
18 दिसंबर24 को पुलिस अधीक्षक बेतिया शौर्य सुमन के द्वारा सिरसिया थाना का निरीक्षण किया गया ।
निरीक्षण के दौरान, थाना में संधारित गुंडा पंजी एवं अन्य पंजियों एवं अभिलेखों का अवलोकन किया गया। साथ ही लंबित कांडों की समीक्षा कर त्वरित निष्पादन करने, शराब के कांडों में फरारअभियुक्त की गिरफ्तारी करने एवं बेल पर मुक्त अपराध कर्मियों /शराब कारोबारी की लगातार निगरानी रखने ,थाना परिसर के साफ सफाई रखने एवं थाना में आने वाले फरियादियों के साथ उचित व्यवहार करते हुए उनके आवेदन पर त्वरित कार्रवाई करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक के द्वारा चौकीदारी परेड भी कराया गया एवं सभी चौकीदारों से उनके बीट के फरार शराब कारोबारी एवं बेल पर मुक्त अपराध कर्मियों के बारे में पूछताछ किया गया तथा बीट में घूमने एवं शराब तस्करों का पता लगाकर थाना को सूचित करने का निर्देश दिया गया इस दौरान पुलिस निरीक्षक सदर एवं थानाध्यक्ष सिरसिया एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।
बेतिया पुलिस लोक व्यवस्था के संधारण में अपने सर्वोत्कृष्ट स्तर के लिए प्रतिबद्ध हैं।