Lucknow News: नगराम में 70 लीटर अवैध कच्ची शराब और 450 किलोग्राम लहन हुआ बरामाद

रिपोर्ट विजय कुमार
लखनऊ में आबकारी टीम को सफलता। दबिश के दौरान मौक़े से लगभग 70 लीटर अवैध कच्ची शराब और 450 किलोग्राम लहन बरामद हुआ है।लहन को मौक़े पर नष्ट करते हुए आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में 03 अभियोग पंजीकृत किये गये।
यह जानकारी जिला आबकारी अधिकारी, लखनऊ श्री राकेश कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री और तस्करी पर प्रभावी रोकथाम हेतु चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत आज लक्ष्मी शंकर बाजपेई, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 3 तथा विवेक सिंह आबकारी निरीक्षक सेक्टर -5 द्वारा थाना नगराम अंतर्गत ग्राम भज्जा खेड़ा, मोती का पुरवा तथा थाना गोसाईगंज अन्तर्गत ग्राम जौखंडी में संदिग्ध घरों, खेतों, बगीचों, तालाबों के किनारे संदिग्ध स्थानों पर दबिश और छापेमारी की गई। दबिश के दौरान मौक़े से लगभग 70 लीटर अवैध कच्ची शराब और 450 किलोग्राम लहन बरामद हुआ। लहन को मौक़े पर नष्ट करते हुए आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में 03 अभियोग पंजीकृत किये गये। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में प्रवर्तन कार्य आगे भी जारी रहेगा।
आबकारी टीम में आबकारी सिपाही अजीतपाल सिंह, योगेंद्र नाथ सिंह , प्रभात कुमार, स्मिता आदि मौजूद रहे।