Bihar News-छठ को लेकर 304 स्थान पर 600 से ज्यादा मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
वैशाली /हाजीपुर।
डीएम और एसपी ने की
प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों की जॉइंट ब्रीफिंग
निजी नाव का परिचालन 5 नवंबर से 8 नवंबर तक पूर्णत: प्रतिबंधित
ड्रोन और सीसीटीवी के नजर पर होंगे सभी घाट ।
24 घंटे में काम करेगा जिला नियंत्रण कक्ष ।
हाजीपुर, 5 नवंबर।
लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है।
इसके लिए जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त आदेश जारी कर दिया गया है।
कुल 304 स्थान पर 600 से ज्यादा मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी डेप्युट किए गए हैं।
जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा और पुलिस अधीक्षक श्री हर किशोर राय ने आज छठ ड्यूटी में प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारी की समाहरणालय सभा कक्ष में जॉइंट ब्रीफिंग की।
जिला पदाधिकारी ने सभी एसडीएम को निर्देश दिया कि 304 जगहों पर डेप्युटेशन के बाद भी अगर उनकी नजर में कोई पॉइंट्स बच गए हो तो वे अपने स्तर से प्रतिनियुक्ति करते हुए इसकी सूचना देंगे।
जितने भी वॉच टावर बने हैं, उस पर भी प्रतिनियुक्ति जरूरी है।
एसडीआरएफ के जीतने बोट हैं, वे मूवमेंट में रहेंगे।
उन्होंने बताया कि 5 नवंबर से 8 नवंबर तक निजी नाव का परिचालन पूर्णत: बंद रहेगा। एसडीएम, एसडीपीओ, अंचलाधिकारी और थाना प्रभारी यह सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने निर्देश दिया कि मिशन मोड में छठ घाट पर बैरिकेडिंग, लाइटिंग,चेंजिंग रूम, अस्थाई शौचालय, घाट निर्माण , पेयजल आदि की व्यवस्था टाइम फ्रेम में
कराएं।सभी कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वे सभी घाटों की निगरानी ड्रोन और सीसीटीवी से करें।
सभी प्रतिनियुक्त अधिकारी जीपीएस टैग फोटो जिला के विधि व्यवस्था व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करेंगे।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी समय पर ड्यूटी स्थल पर पहुंच जाए।
7 नवंबर को दोपहर 12 बजे से शाम का अर्घ्य समाप्ति और भीड़ छटने तक तथा 8 नवंबर को रात्रि 2:00 बजे से भोर का अर्घ्य समाप्त होने और भीड़ छटने तक प्रतिनियुक्ति का समय निर्धारित है।उन्होंने कहा कि यातायात नियंत्रण और भीड़ नियंत्रण पर विशेष ध्यान दें। सभी चौकीदारों को भी ड्यूटी में लगाया गया है।जॉइंट ब्रीफिंग में अपर समाहर्ता, अपर समाहर्ता (आपदा), डीडीसी , डीपीआरओ सहित सभी प्रतिनियुक्त ऑफिसर्स मौजूद रहे।