संवाददाता प्रताप सिंह आजाद
कार्यक्रम विवरण व शुभारम्भः मिल्टन पब्लिक स्कूल, अवधपुरी बोदला बिचपुरी रोड, आगरा में आज दिनांक 29.10.2024 दिन मंगलवार को विद्यालय में चारों हाउसों (टेरेसा हाउस, कलाम हाउस, बोस हाउस और भगत हाउस) के छात्र-छात्राओं द्वारा दीपावली के अवसर पर दीपावली महोत्सव व रंगोली कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि विद्यालय की फाउण्डर श्री मती चित्रा राज तथा एम०डी० डॉ० राहुल राज व विद्यालय की प्रिंसीपल डा० प्राची राज जी, आयोजक श्री योगेश कुलश्रेष्ठ तथा सभी कॉर्डीनेटर, के कर कमलों द्वारा मां सरस्वती पूजन तथा विद्यालय के फाउण्डर व शिक्षा मनीषी स्वाः श्री राजकुमार कुलश्रेष्ठ जी के समक्ष पूजन व पुष्प अर्पण कर किया गया।
रंगोली व सांस्क्रतिक कार्यक्रम इस अवसर पर विद्यालय के चारों हाउसों (टेरेसा हाउस कलाम हाउस, बोस हाउस और भगत हाउस) में कक्षा-2 के बच्चों द्वारा ग्रीडिंग कार्ड प्रतियोगिता, कक्षा-3 द्वारा दीया और कैंडल डेकोरेशन, कक्षा 4 द्वारा लालटेंन मेंकिग और कक्षा 5 द्वारा बंधनवार में विभिन्न प्रतियोगितायें आयोजित की गई। रंगोली प्रतियोगिता चारों हाउसों द्वारा तीन कैटेगरी में आयोजित की गई जिसमें (टेरेसा हाउस ने धनतेरस व कलाम हाउस ने दीवाली पूजन, बोस हाउस ने दीवाली सेलिब्रेशन और भगत हाउस ने गोर्धन पूजा) थीम पर विभिन्न प्रकार के रंगो से रंगोली बनायी जिसमें प्रथम कैटेगरी में कक्षा 6 से 8 द्वितीय में कक्षा 9 व 10 तथा तृतीय कैटेगरी में कक्षा 11 और 12 के बच्चों ने भाग लिया। प्राईमरी कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने फैंसी ड्रेस में जिसमें राम के रूप में व सीता के रूप में अन्य बच्चों के साथ रामायण के चरित्रों का मंचन किया। कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों ने कलर पेपर से दीपावली के सुन्दर कार्ड भी बनाये और बच्चों ने सांस्क्रतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी जिनको सभी अभिभावकों और विद्यालय स्टाफ ने बहुत सराहा।
पुरुस्कार वितरण कार्यक्रमः- इस कार्यक्रम में कक्षा 6 से 8 ब्लू हाउस प्रथम् ग्रीन हाउस द्वितीय, तथा कक्षा 9 व 10 में प्रथम यलो और द्वितीय ग्रीन हाउस रहा और कक्षा 11 और 12 में प्रथम ग्रीन और द्वितीय यलो व तीसरे स्थान पर रेड हाउस विजयी रहे। सभी बच्चों को विद्यालय की फाउण्डर श्री मती चित्रा राज, एम०डी० डा० राहुल राज व प्रिंसीपल डा० प्राची राज द्वारा पुरूस्कार देकर सम्मानित किया और उनका उत्साह वर्धन किया व उज्जवल भविष्य की कामना की तथा सभी बच्चों व स्टाफ को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी और कहा कि दीपावली महोत्सव हम सभी को बहुत हर्षोल्लास के साथ मनाया जाना चाहिए और साथ ही पर्यावरण प्रदूषण का भी ध्यान रखना चाहिए।
धन्यवाद ज्ञापनः- कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय की प्रिंसीपल डा० प्राची राज द्वारा दिया गया। इस अवसर पर सभी विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।