Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News- NDPS के कांडो मैं त्रुटि रहित प्रक्रिया अपनाने को प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

बेतिया पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमनम के निर्देशानुसार N. D. P. S के कांडो में त्रुटि रहित प्रक्रिया अपनाने को लेकर 21/23 अक्टूबर को पुलिस केंद्र, बेतिया स्थित सभागार में क्रमशः सदर अनुमंडल एवं शिकारपुर अनुमंडल के सभी थाना अध्यक्षों एवं अनुसन्धानकर्ताओं को पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), पुलिस उपाधीक्षक साइबर क्राइम, विशेष लोक अभियोजक एनडीपीएस, अंचल पुलिस निरीक्षक सदर अंचल द्वारा सभी थाना अध्यक्षों एवं अनुसंधानकर्ताओं को एनडीपीएस एक्ट से संबंधित कांडों में अभियोजन पक्ष को मजबूती प्रदान करने हेतु तलाशी/ जप्ती/ प्राथमिकी तथा त्रुटि रहित अनुसंधान के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई ।

Bihar News- Training camp organized to adopt error-free process in NDPS cases

साथ ही उपस्थित पदाधिकारी को अविलम्ब थानाओं में रखें एनडीपीएस एक्ट से संबंधित प्रदर्श को बेतिया जिला मुख्यालय में अवस्थित डेडीकेटेड गोदाम में रखने, लंबित FSL रिपोर्ट प्राप्त कर माननीय न्यायालय में समर्पित करने तथा FSL रिपोर्ट प्राप्त कांडों में जप्त प्रदर्शो का सर्टिफिकेशन की कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया ।

Bihar News- Training camp organized to adopt error-free process in NDPS cases
बेतिया पुलिस अपराध नियंत्रण एवं लोक व्यवस्था संधारण में सर्वोत्कृष्ट स्तर के लिए प्रतिबद्ध है l

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स