मनोज कुमार राजौरिया इटावा: कोरोना संक्रमण के इस दौर में सर मदनलाल गु्रप ऑफ इंस्टीट्यूट के शिक्षकों व छात्रोें ने हर्बल सेनेटाइजर तैयार किया है। इंस्टीट्यूट के फार्मेसी डिपार्टमेंट ने नीम एलोबेरा व प्राकृतिक तत्वों से हर्बल सेनेटाइजर तैयार किया है। यह वर्तमान दौर में काफी उपयोगी है।

ग्रुप के चेयरमैन विवेक यादव के निर्देशन डायरेक्टर डा. उमाकान्त शर्मा शिक्षक डीके पटेल, रेहानउद्दीन, श्वेता जैन, बीफार्मा के छात्र अनुपम दुबे, आकाश कुमार, दीपाली सिंह, सौम्या भारती व अमित कुमार की टीम ने रिसर्च लैब में दो दिन के प्रयास में यह कामयाबी हासिल की है। ग्रुप की ओर से अब यह सेनेटाइजर कोरोना वारियर्स को वितरित किया जाएगा।

चेयरमैन विवेक यादव ने बताया कि सेनेटाइजर टनल बनाने का काम भी किया जा रहा है। बच्चे, शिक्षक व कर्मचारी इसी टनल से होकर प्रवेश करेंगे।
★ कोरोना वॉरियर्स के लिये डीपीएस के विद्यार्थियों को संगीतमय सलाम
कोरोना वायरस के विरूद्ध जारी सरकारी प्रयासों में डीपीएस ने भी अपनी मजबूत सहभागिता दर्ज कराई है। डीपीएस के बच्चों ने अपने घरों में ही रहकर कोरोना वारियर्स के उत्साहवर्धन के साथ ही उन्हे सलामी देने वाला गीत मुस्कुराएगा इंडिया तैयार किया है। इस गीत को फेसबुक पेज पर लोड किया गया है जहां लोग उसे देख व सराह रहे हैं। देश को कोरोना मुक्त करने के लिए डीपीएस के बच्चों ने यह एक अनोखा प्रयोग किया है। खास बात यह है कि इसमें पुलिस, स्वास्थ्य कर्मी, प्रशासन व मीडिया कर्मियों का हौंसला बढ़ाया गया है। डीपीएस के चेयरमैन विवेक यादव ने कहा है कि यह समय का सदुपयोग है। बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई के साथ देशव्यापी लड़ाई में भी योगदान दे रहे हैं। प्रधानाचार्य भावना सिंह ने कहा है कि यह पाठ्य सहगामी क्रिया है जिसे सभी ने सराहा है।