Bihar News-डीएम- एसपी ने की मंडल कारा में छापेमारी

संवाददाता -राजेन्द्र कुमार
वैशाली /हाजीपुर।
हाजीपुर, 2 अक्टूबर।
जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा तथा पुलिस अधीक्षक श्री हर किशोर राय ने आज संयुक्त रूप से शाम में मंडल कारा हाजीपुर में छापेमारी की।
छापेमारी के समय अपर समाहर्ता, एसडीएम, हाजीपुर, एसडीपीओ, हाजीपुर, पुलिस उपाधीक्षक (विधि व्यवस्था), पुलिस केंद्र, हाजीपुर,थानाध्यक्ष, सदर थाना तथा भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे।छापेमारी के दौरान कारा के अंदर बंदी कक्षों ,अस्पताल, उच्च सुरक्षा कक्ष, कारा गोदाम, पाकशाला सहित संपूर्ण कारा परिसर की घंटों तलाशी ली गई। तलाशी में किसी प्रकार की प्रतिबंधित सामग्री की बरामदगी नहीं हुई।
जिला पदाधिकारी ने कारा अधीक्षक को निर्देश दिया कि वे समय-समय पर स्वयं भी कारा परिसर, बंदी कक्षों ,अस्पताल, पाकशाला आदि का औचक निरीक्षण कर उसका रिपोर्ट दें ।निरीक्षण के समय कारा अधीक्षक, उपाधीक्षक, सहायक अधीक्षक, मंडल कारा, हाजीपुर उपस्थित थे।