Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News- विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर होटल क्लार्क्स शीराज़ में केक मिक्सिंग सेरेमनी हुई

संवाददाता इंद्रेश चतुर्वेदी

आने वाले त्योहारों एवं क्रिसमस तथा नव वर्ष के समारोह को ध्यान में रखते हुए टीम होटल क्लार्क्स शीराज़ ने पांचवे तल स्थित द व्यू लाउन्ज में होटल के उपाध्यक्ष श्री अमूल्य कक्कड़ के साथ केक मिक्सिंग सेरेमनी का आयोजन किया ।

Agra News- On the occasion of World Tourism Day, a cake mixing ceremony was held at Hotel Clarks Shiraz

प्रबंधक मंडल एवं स्टाफ के अतरिक्त होटल में ठहरे हुए विदेशी मेहमानो ने भी पूरी गर्मजोशी और उत्साह के साथ इस में भाग लिया विभिन्न प्रकार के सूखे मेवा और विभिन्न प्रकार की वाइंस को केक मिक्सिंग के लिए प्रयोग किया गया।

Agra News- On the occasion of World Tourism Day, a cake mixing ceremony was held at Hotel Clarks Shiraz
केक मिक्सिंग सेरेमनी में होटल के एग्जीक्यूटिव शेफ उमेश कुण्डलिया ने अपनी टीम के साथ विभिन्न प्रकार के सूखे मेवा विभिन्न प्रकार की वाइंस विभिन्न प्रकार के मीठे और खुशबूदार पेय पदार्थों से बहुत सुन्दर सजावट की जिसे देख कर आये हुए सभी अतिथियों ने बहुत बहुत प्रशंसा की।

Agra News- On the occasion of World Tourism Day, a cake mixing ceremony was held at Hotel Clarks Shiraz
मिक्सिंग सेरेमनी के पश्चात श्री अमूल्य कक्कड़ ने सेरेमनी में शामिल सभी अथितियों एवं स्टाफ सदस्यों को विश्व पर्यटन दिवस और आने वाले त्यौहारों के सीजन की शुभकामना दीं.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स