Agra News- विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर होटल क्लार्क्स शीराज़ में केक मिक्सिंग सेरेमनी हुई

संवाददाता इंद्रेश चतुर्वेदी
आने वाले त्योहारों एवं क्रिसमस तथा नव वर्ष के समारोह को ध्यान में रखते हुए टीम होटल क्लार्क्स शीराज़ ने पांचवे तल स्थित द व्यू लाउन्ज में होटल के उपाध्यक्ष श्री अमूल्य कक्कड़ के साथ केक मिक्सिंग सेरेमनी का आयोजन किया ।
प्रबंधक मंडल एवं स्टाफ के अतरिक्त होटल में ठहरे हुए विदेशी मेहमानो ने भी पूरी गर्मजोशी और उत्साह के साथ इस में भाग लिया विभिन्न प्रकार के सूखे मेवा और विभिन्न प्रकार की वाइंस को केक मिक्सिंग के लिए प्रयोग किया गया।
केक मिक्सिंग सेरेमनी में होटल के एग्जीक्यूटिव शेफ उमेश कुण्डलिया ने अपनी टीम के साथ विभिन्न प्रकार के सूखे मेवा विभिन्न प्रकार की वाइंस विभिन्न प्रकार के मीठे और खुशबूदार पेय पदार्थों से बहुत सुन्दर सजावट की जिसे देख कर आये हुए सभी अतिथियों ने बहुत बहुत प्रशंसा की।
मिक्सिंग सेरेमनी के पश्चात श्री अमूल्य कक्कड़ ने सेरेमनी में शामिल सभी अथितियों एवं स्टाफ सदस्यों को विश्व पर्यटन दिवस और आने वाले त्यौहारों के सीजन की शुभकामना दीं.