Bihar News-केनरा बैंक व श्री धर्मस्थला मंजूनाथेश्वर शिक्षण बंदियो द्बाराअगरबत्ती निर्माण हेतू 10 दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ

संवाददाता -राजेन्द्र कुमार
वैशाली /हाजीपुर। संस्थान द्वारा प्रायोजित रूडसेट संस्थान हाजीपुर के माधय्म से ससीमित बंदियो के बीच मंडल कारा, हाजीपुर में आज दिनांक 26 .09 .2024 से स्वरोजगार के लिए अगरबत्ती निर्माण हेतु 10 दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ । इस प्रशिक्षण में 35 बंदी भाग ले रहे हैं । प्रशिक्षण का शुभारंभ मंडल कारा हाजीपुर के अधीक्षक श्री रुपक कुमार , रूडसेट संस्थान के निदेशक श्री सुनील कुमार , सहायक अधीक्षक श्री पंकज कुमार चौधरी ने दीप प्रज्व्वल्लित कर किया । उद्घाटन समारोह में प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए श्री रुपक कुमार, अधीक्षक, मंडल कारा, हाजीपुर ने कहा कि भटकाव कोई अपराध नहीं है, सुधार हमारा प्रयास है। इसी सुधारात्मक प्रयास व आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बंदियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत सरकार की एक अनूठी पहल है। स्वरोजगार अपनाकर तथा इसमें स्वयं को व्यस्त रखकर ही जीवन शैली में बदलाव लाया जा सकता है । उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण आपके मन में एक सकारात्मक बदलाव लाएगा जिसके माध्यम से आप अपने जीवन में सकारात्मक परिवर्तन कर अपना तो भविष्य उज्ज्वल करेंगे हीं साथ हीं समाज में एक नई और अच्छा संदेश भी देंगे । उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण उपरांत सभी बंदी अपने जीवनशैली में सुधार लाकर समाज के मुख्यधारा में शामिल हो सकते हैं ।
मौके पर उपस्थित श्री सुनील कुमार, निदेशक, रूडसेट संस्थान ने कहा कि बंदियों के प्रशिक्षण के माध्यम से उन्हें आत्मनिर्भर बनाकर उनके जीवन शैली में परिवर्तन लाकर बेहतर समाज का निर्माण करवाना है । संस्थान हमेशा से इन तरह के कार्यक्रमों को आयोजित कर भटके हुए लोगों को उनके अंदर के अच्छाई को बाहर लाकर सही रास्ता दिखाने का काम करते रहती है। उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण निश्चित तौर पर बंदियों के जीवन में साकारात्मक परिवर्तन लाएगा । यह 10 दिवसीय प्रशिक्षण में भाग ले रहे के सभी 35 बंदी न सिर्फ अगरबत्ती निर्माण के हुनर को सीखेंगे बल्कि एक सफल उद्यमी बनने के बातों को भी जानेंगे । अर्थात ये सभी तकनीकी व प्रबंधिकीय कौशल के विभीन्न पहलुओं को भी सीखेंगे । इस प्रकार उनके सोच में, उनके देखने और समझने की दृष्टि में सार्थक और सकारात्मक विचार का निर्माण हो सकेगा । यही सोच के साथ इस प्रशिक्षण की शुरुआत की गई है ।
मौके पर उपस्थित श्री पंकज कुमार चौधरी , सहायक अधीक्षक, मंडल कारा, हाजीपुर ने कहा कि बंदियों को समाज नकारात्मक दृष्टि से देखती है। लेकिन वे प्रशिक्षण का लाभ प्राप्त कर समाज को उन्हें सकारात्मक दृष्टि से देखने को विवश कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आप सभी पपरिस्थितिवस कारा में हो सकते हैं लेकिन आप अपने में सुधार लाकर सकारात्मक सोच के साथ आप अपने समाज का एक महत्वपूर्ण अंग बन सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन रुडसेट संस्थान के वरीय संकाय श्री अजीत कुमार ने किया ।