Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar news भाकपा माले ने सुनील चन्द्रवंशी की हत्या के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

भाकपा(माले) अरवल जिला कमिटी सदस्य का. सुनील चंद्रवंशी, 55 वर्ष की हत्या अपराधियों ने 10 सितंबर 24 को शाम 7.30 बजे कर दी। वे मोटरसाइकिल से करपी से अपने गांव छक्कन बिगहा लौट रहे थे।

Bihar news CPI(ML) protested against the murder of Sunil Chandravanshi

 

माले नेता की हत्या के खिलाफ भाकपा माले के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में विरोध मार्च कर बेतिया समाहरणालय गेट के सामने बिहार मूखयमंत्री नितीश कुमार का पुतला दहन किया. राजनीतिक कार्यकर्ताओं की हत्या क्यों नितीश सरकार जवाब दो, माले नेता सुनील चन्द्र वंशी के हत्यारों को गिरफ्तार करो आदि नारा लगा रहे थे।
भाकपा माले नेता सुनील कुमार राव ने कहा कि
भाजपा जदयू सरकार में अपराधियों का मनोबल आसमान छू रहा है, अपराध का चारों तरफ बोलबाला है. अपराध पर रोक लगाने में भाजपा जदयू की सरकार फेल हो चुकी है । RYA जिला अध्यक्ष फरहान राजा ने कहा कि भाकपा माले की बढ़ रहे थे जनाधार से घबराकर भाजपा जदयू की सरकार राजनीतिक हत्या का सहारा ले रहीं हैं, जनता सब देख रहीं हैं, 2025 विधानसभा चुनाव में जनता एक एक चीजों का हिसाब लेगी।

Bihar news CPI(ML) protested against the murder of Sunil Chandravanshi

 भाकपा माले नेता संजय यादव ने कहा कि नेताओं कार्यकर्ताओं की हत्या कर जनता की आंदोलन को दबाया नहीं जा सकता है, माले नेता सुनील चन्द्र वंशी के हत्यारों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग किया।
माले नेता सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि सुनील चन्द्र वंशी 2016 में उन्होंने करपी प्रखंड के अइयारा पंचायत से मुखिया का चुनाव भी लडे थे। वे एक कुशल संगठक और जुझारू नेता थे। उनकी लोकप्रियता से घबराकर सत्ता पक्ष ने हत्या कराने का काम किया है। अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार कर कठोर से कठोर सजा देने की मांग किया, इनके अलावा योगेन्द्र यादव, धर्म कुशवाहा, मन बोध साह, दिनेश गुप्ता, मुजमिल हुसैन, जवाहर प्रसाद, रिखि साह, रमेश यादव, श्री महतो, रामचन्द्र यादव, ठाकुर पटेल, ठग राम, जगांली माझी आदि नेताओं ने भी सभा को संबोधित किया।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स