Breaking Newsबिहार

Bihar News-जिला पदाधिकारी से मिले प्रोबेशनर सहायक अभियोजन पदाधिकारी कार्य के प्रति निष्ठा और व्यवहार कुशलता ऑफिसर के जरूरी : डीएम

संवाददाता -राजेन्द्र कुमार

वैशाली /हाजीपुर।

बिपार्ड से आए साथ प्रोबेशनर सहायक अभियोजन पदाधिकारी से आज जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा मिले। समाहरणालय सभा कक्ष में आयोजित इंटरेक्शन के दौरान जिला पदाधिकारी ने सर्वप्रथम उन्हें शुभकामनाएं दी और कहा कि एक ऑफिसर में कार्य के प्रति निष्ठा और व्यवहार कुशलता का होना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि वे सभी वैशाली जिला के गांव में रहते हुए जीविका दीदी की विभिन्न गतिविधियों को ध्यान से देखें और इससे कुछ सीखने का भी प्रयास करें। उन्होंने कहा कि कैरियर में शिखर पर जाने के लिए अनुशासन, परिश्रम और सत्यनिष्ठा आवश्यक है।

Bihar News- Probationer Assistant Prosecution Officer met the District Officer, loyalty towards work and behavioral efficiency are essential for the officer: DM
मालूम हो कि ग्रामीण परिवेश को समझने हेतु नवनियुक्त नियुक्त 60 सहायक अभियोजन पदाधिकारी जीविका के साथ विलेज इमर्सन कर रहे हैं। इस दौरान 30 अधिकारी हाजीपुर प्रखंड के गांव में तथा 30 अधिकारी लालगंज प्रखंड के गांव में जीविका दीदी के घर पर रहते हुए 1 सितंबर से 6 सितंबर तक रहते हुए ग्राम जीवन को नजदीक से देख रहे हैं।

Bihar News- Probationer Assistant Prosecution Officer met the District Officer, loyalty towards work and behavioral efficiency are essential for the officer: DM
इस दौरान सभी अधिकारी जीविका द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों, गरीबी उन्मूलन में जीविका की भूमिका एवं गांव के जीवन को समझने का प्रयास कर रहे हैं यह उनके ट्रेनिंग का महत्वपूर्ण हिस्सा है।
आज जिला पदाधिकारी से सहायक अभियोजन पदाधिकारियों की मुलाकात के दौरान जिला परियोजना प्रबंधक श्रीमती वंदना और जिला जन संपर्क पदाधिकारी श्री नीरज मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स