दिलीप कुमार : इटावा ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत असदपुर व मंडोली की सीमा में स्थित तालाब का मनरेगा के तहत शुरू हुआ सौंदर्यीकरण कार्य का बीडीओ ने निरीक्षण किया। उन्होंने यहां कार्य कर रहे 55 मजदूरों को मास्क भी बांटे।

बीडीओ ने मनरेगा कार्य का निरीक्षण करते हुए कहा कि महिला रोजगार सेवक को कार्य स्थल पर पीने के पानी,हाथ धुलने की व्यवस्था के लिए रखा जाए साथ ही सेनेटाइजर रखने का भी निर्देश उन्होने दिया। उन्होंने कार्य मे लगे सभी मजदूरों को स्वयं सेवी समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित मास्क भी बांटे। उन्होंने कहा कि तालाब का सौदर्यीकरण किए जाने के साथ ही उसके आसपास पौधारोपण कराया जाएगा। मनरेगा के तहत काम मांगने वाले को गांव स्तर पर ही कार्य दिया जाएगा। इसके लिए नए जॉब कार्ड भी बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि ब्लाक में पहले चरण में कुल 10 तालोबों की खुदाई कराई जाएगी।