Agra News: स्कूली विद्यार्थियों की जान से खिलवाड़ कर रहे ऑटो

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज़
पिनाहट: सरकार स्कूली वाहनों की फिटनस और परमिट को लेकर निरंतर परिवहन विभाग को आदेशित कर रही है बाबजूद इसके स्कूली विद्यार्थियों के जीवन के साथ स्कूल संचालक खिलवाड़ कर रहे हैं।
ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दर्जनों विद्यार्थी लोडर में भरकर स्कूल ले जाये जा रहे हैं। दर्जनों बच्चे तो लोडर से लटक कर यात्रा करने को मजबूर हैं। हैरानी की बात यह है कि बच्चों की जान से खिलवाड़ कर रहे लोडरो के खिलाफ पुलिस और परिवहन विभाग कार्यवाही नही कर पा रहे हैं।
पिढौरा क्षेत्र के अंतर्गत संचालित के डी पब्लिक स्कूल और न्यू होली पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाले सैकड़ों विद्यार्थी स्कूल रोजाना अपनी जान जोखिम में डालकर लोडरो से स्कूल जाने को मजबूर हैं।
शुक्रवार को बच्चों का लोडर पर लटक कर स्कूल जाने का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमे दर्जनों बच्चे भरे हुए हैं। देखने की बात यह है कि क्या पुलिस और परिवहन विभाग ऐसे वाहनों के खिलाफ कार्यवाही करेगा या ये लोडर ऐसे ही बच्चों की जान से खिलवाड़ करते रहेंगे।