Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News- बिहार नगर पालिका अधिनियम के प्रावधानों की प्रशासनिक अवहेलना बर्दाश्त नहीं:गरिमा

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

नगर निगम बोर्ड की बैठक स्थगित घोषित कर दी गयी। महापौर गरिमा देवी सिकारिया की अध्यक्षता में नगर निगम के सभागार में मंगलवार को आयोजित बैठक शुरू होने के साथ ही महापौर ने श्रीमती सिकारिया द्वारा नगर आयुक्त से उनकी गैर वैधानिक मनमानी एवं नियम के विरुद्ध महापौर द्वारा निर्धारित एजेंडो में छेड़छाड़ के लिए पृक्षा की गयी।

Bihar News- Administrative disregard of the provisions of Bihar Municipality Act will not be tolerated: Garima बैठक में मौजूद नगर आयुक्त द्वारा संतोष जनक जवाब नहीं देने और कुछ पार्षद गण के उनका बचाव करने पर आक्रोशित महापौर श्रीमती सिकारिया ने कहा कि किसी भी स्थिति या दबाव में बिहार नगर पालिका अधिनियम के द्वारा निर्धारित नियमावली और प्रावधानों की प्रशासनिक अवहेलना कदापि बर्दाश्त नहीं की जायेगी। सशक्त समिति के सदस्य और नगर पार्षद मनोज कुमार, रोहित सिकरिया ने बिजली के उपकरणों की खरीद पर सरकार के स्तर से रोक वाला पत्र पढ़ कर सुनाया। वही महापौर श्रीमती सिकारिया ने कहा कि नगर आयुक्त श्री शंभू कुमार को अपने स्वेच्छाचारिता का लिखित जवाब सदन में ही प्रस्तुत करने के लिए आज 13 अगस्त मंगलवार की बैठक स्थगित की जाती है। उनके द्वारा इस बैठक के लिए निर्धारित पूर्ववर्ती चार एजेंडे पर विचार के लिए नगर निगम बोर्ड की सामान्य बैठक अब आगामी 17 अगस्त को इसी स्थान पर अचूक तौर पर आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही महापौर ने कहा कि मैंने अपनी ओर से किसी राजनीतिक उद्देश्य से किसी का विरोध कभी नहीं किया है। बल्कि हमारे 29 निर्वाचित नगर पार्षदगण द्वारा नगर आयुक्त के द्वारा करोड़ों के भ्रष्टाचार उजागर करने वाले संयुक्त पत्र के आरोपों की बिंदुवार जांच और इसके लिए दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है, जिसपर विभाग के प्रधान सचिव द्वारा जिला पदाधिकारी महोदय को जाँच का पत्र भी भेजा गया है।

Bihar News- Administrative disregard of the provisions of Bihar Municipality Act will not be tolerated: Garima

इस मंच के माध्यम से अपने निर्वाचक जनता जनार्दन के समक्ष वास्तविकता जाहिर कर रही हूं।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स