Bihar News- जदयू के प्रदेश अध्यक्ष एवं बाल्मीकि नगर सांसद भितहां के मृत प्रखंड अध्यक्ष के परिजनों से मिलकर उन्हें संतावना देते हुए शीघ्र हत्यारों को धर पकड़ का दिया आश्वासन

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
ख़बर बगहा से है जहाँ चर्चित जेडीयू नेता विभव राय हत्याकांड के छठे दिन भी पुलिस के हाथ खाली हैं लिहाजा बिहार प्रदेश जेडीयू अध्यक्ष उमेश कुशवाहा औऱ वाल्मीकिनगर के JDU सांसद सुनील कुमार आज भीतहा पहुँचे जहाँ मृतक के शोकाकुल परिवार से मुलाक़ात क़र ढांढस बढ़ाया ।
इस दौरान ग्रामीणों के आक्रोश का जेडीयू नेताओं को सामना करना पड़ा ।वहीं बिहार JDU के अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा है की किसी भी सूरत में हत्यारे कोई भी हों वो बखशे नहीं जायेंगें। विभव राय के परिवार के साथ प्रशासन औऱ सरकार खड़ी है औऱ जल्द हीं जेडीयू नेता विभव राय हत्याकांड का उदभेदन होगा। उन्होंने कहा की इस दुःखद घटना से पूरा जेडीयू परिवार मर्माहत है।
बता दें की उतर प्रदेश की सीमा से सटे धनहा थाना क्षेत्र के तमकुहवा स्थित सैलून में विभव राय की बुधवार संध्या गोली मारकर नकाबपोश अपराधियों ने हत्या क़र दीं थीं,भीतहा प्रखंड जेडीयू अध्यक्ष विभव राय की सरेआम हुईं हत्या के बाद लोगों में आक्रोश अब भी देखा जा रहा है क्योंकि इस घटना में पुलिस के हाथ खाली हैं औऱ नतीजा निकला मुश्किल लग रहा है । लिहाजा स्थानीय लोग उनके परिजनों की सुरक्षा की भी मांग क़र रहे हैं।