मनोज कुमार राजौरिया : लॉक डाउन के बीच क्षेत्र के लोगों को खाने पीने की किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए सांसद डा़.रामशंकर कठेरिया ने जरूरतमंद लोगों को राशन सामग्री बांटी।

मंगलवार को सांसद श्री कठेरिया ने क्षेत्र के भरथना कस्बे के गांवों में पहुंचकर लोगों का हाल लिया ।उन्होंने लगभग 200 लोगों को आटा ,चावल, सब्जी ,मसाला आदि राशन सामग्री प्रदान की।

इस मौके पर श्री कठेरिया ने कहा कि देश इस समय कोरोना महामारी से जूझ रहा है। ऐसे में हर व्यक्ति की यह जिम्मेदारी है कि वह इस लड़ाई में देश के साथ मिलकर खड़ा हो। उन्होंने कहा की महामारी के इस दौर में भी लॉक डाउन के बीच कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोएगा। इसके लिए शासन प्रशासन के साथ भाजपा नेता व कार्यकर्ता दिन-रात जुटे हुए हैं। जरूरतमंदों की हर संभव मदद की जाएगी।

राशन वितरण के मौके पर विधायक श्री मति सावित्री कठेरिया भाजपा जिला अध्यक्ष अजय धाकरे विमल भदौरिया दिनेश भदौरिया प्रशांत राव चौबे कृपा नारायण तिवारी, अखिलेश शर्मा गोल्डी जादौन वाराम कुमार भारद्वाज मौजूद रहे। वहीं भरथना में सांसद डा.रामशंकर कठेरिया व भरथना विधायक सावित्री कठेरिया दोपहर में कस्बा पहुंचे और उन्होंने लोगों से उनका हाल पूछा। उन्होंने यहां पर 50 परिवार के लोगों को आटा, दाल, तेल, चावल के पैकेट प्रदान किए। उन्होंने सचिव को निर्देश दिए कि जिन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है उनके राशन कार्ड तुरंत बनवाए जाएं। इसके साथ ही ऐसे लोगों राशन भी दिलवाया जाए। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष अजय धाकरे, प्रशांत राव चौबे, विमल भदौरिया, व सीपू चौधरी मौजूद रहे।