संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
नगर निगम की महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि नगर निगम के वार्ड पांच स्थित पक्की फुलवारी मुहल्ला वासियों को जलजमाव जल जमाव की त्रासदीपूर्ण समस्या से जल्दी ही निजात मिल जाएगी।
महापौर श्रीमती सिकारिया की सख्ती के बाद मुहल्ले के मेन रोड के दोनों तरफ दो दो फीट वाले आरसीसी नाले का निर्माण शुरू हुआ है। योजना के साइट के इंचार्ज अभियंता सुजय सुमन, नगर पार्षद के प्रतिनिधि संजय कुमार शर्मा अन्य के साथ महापौर ने उक्त नाला के निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया। महापौर ने नाला के निर्माण कार्य में मानक गुणवत्ता का पूरा अनुपालन करने का निर्देश दिया।
श्रीमती सिकारिया ने कहा कि मोहल्ला वासी वर्षों से जल जमाव की समस्या झेलने को अभिशप्त रहे हैं। इसको लेकर अनेकों बार उन्हें पीड़ित और परेशान लोगों की मदद के लिए आना पड़ा है। उन्होंने बताया कि तकनीकी आधार पर लेबल निकाल कर शुरू नाला निर्माण के क्रम में एक चेंबर के माध्यम से इस मुहल्ले के दोनों नालों को राष्ट्रीय उच्च पथ 727 के मुख्य नाले से जोड़कर मोहल्ला में जल जमाव की समस्या स्थाई तौर पर निदान किया जायेगा। महापौर के साथ मौके पर स्थानीय लोग मौजूद रहे।