संवाददाता सुशील चंद्र : देश में बढ़ते हुए लॉक डाउन के साथ लोगों की समस्याएं भी बढ़ती जा रही हैं।लोगों के सामने रोजी रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है।देश में जहाँ एक ओर कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है वहीं दूसरी ओर कामगारों के पास काम न होने की भी समस्या बढ़ रही है।बढ़ती हुई समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश सरकार ने अपने प्रदेश के मजदूरों व छात्रों को दूसरे प्रदेशों से वापस बुलाने के आदेश जारी किए हैं।क़स्बा बाह में विगत दो दिनों से प्रदेश से बाहर रहकर पढ़ाई कर रहे छात्रों और मजदूरों की सूची हल्का लेखपालों द्वारा तैयार करी जा रही है जिससे कि इन सभी को बापस इनके घरों तक लाया जा सके।भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष रामवरन कुशवाह व उनकी टीम के कार्यकर्ता पिछले दो दिन से ऐसे ही अप्रवासी लोगों की जानकारी उनके परिजनों से लेकर सूची तैयार करवा रहे हैं।विदित हो कि बाह क्षेत्र के हजारों की संख्या में लोग दिल्ली, मुम्बई,अहमदाबाद, चेन्नई आदि राज्यों में रहकर अपनी जीविका का निर्वाह करते हैं लेकिन कोरोना के कारण हालात बदलने से वे सभी वापस अपने घरों तक आना चाहते हैं।बिजौली गावँ के मिहीलाल,किशोरी

लाल,स्वदे,मौजीराम,बालकिशन, रामदत्त आदि ने बताया कि वे अपने बेटे,बहुओं को बापस बुलाना चाहते हैं और आशा करते हैं कि सूबे के मुखिया योगी जी प्रदेश के बाहर रह रहे लोगों को सकुशल प्रदेश लाएंगे।मंडल अध्यक्ष ने बताया कि अभी तक लगभग 200 लोगों की जानकारी उनके परिजनों से ले चुके हैं और आगे भी बाकी लोगों की जानकारी लेकर तहसील प्रशासन को उपलब्ध कराएंगे उन्होंने स्थानीय लोगों से भी अपील की है कि जो भी व्यक्ति अपने परिजनों को घर लाना चाहते हैं वे अपने हल्का लेखपाल से सम्पर्क कर जानकारी दें जिससे उनको सूचीबद्ध कर प्रशासन को भेजा जा सके।