संवाददाता (मोहन सिंह) बेतिया
भाजपा जदयू की नीतीश सरकार में ताकतों और सामंती लंपटों का बनोबल बढ़ा हैं इस लिहाज से वे फर्जी कागजातों के आधार पर गरीबों, अतिपछड़ो, दलितों, महा दलितों को उजाड़ने का प्रयास किया जा रहा है और प्रशासन चुप बैठा है। भाकपा माले गरीबों के संगठित एकता के बल हर जूल्म, अत्याचार का मुहतोड़ जबाब देगी। उक्त बातें भाकपा माले द्वारा मझौलिया अंचल कार्यालय के समक्ष आयोजित धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाकपा माले नेता सुनील कुमार राव ने कहा। उन्होंने कहा लंबे संघर्षों के बल पर 40 वर्षों पुर्व से दखल कब्जे वाली जमीन को सामंती लंपटों के माध्यम से सामंती ताकतों द्वारा किया जा रहा है।
चंपारण के गरीब, दलित, महादलित इसे बर्दाश्त नहीं करेंग अंचल सचिव जवाहर प्रसाद ने कहा कि सरिसवा के भरवलिया में गरीबों को दबंगों द्वारा बेदखल करने को लेकर अंचल अधिकारी को स्मार पत्र दिया गया तथा यह मांग की गई कि भरवलिया के गरीबों, दलितों, महा दलितों के कब्जे की जमीन का पी पी किया जाय। इंकलाबी नौजवान सभा के जिला अध्यक्ष फरहान राजा ने कहा कि नीतीश मोदी सरकार में बाबा साहब का संविधान और लोकतंत्र खतरे में है।

गरीबों दलितों की संगठित आंदोलन के बल पर इसपर रोक लगाया जाएगा। माले नेता रिखी साह ने कहा परसा, रुलही, बहुअरवा,करमवा, सरिसवा पंचायतों में गरीबों, भुमिहीनो के दखल कब्जे वाली जमीन पर आज तक अंचल प्रशासन कोई कागजी प्रमाण देने में विफल रहा है। सरकार और प्रशासन के मिली भगत से गरीबों को उजाड़ने और बेदखल करने की तमाम प्रयासों का भाकपा माले मुहतोड़ जबाब दिया जाएग ।कार्यक्रम की अध्यक्षता और संचालन अनवारूल देवान ने किया। कार्यक्रम में श्री ठाकुर, महराज महतो, राधा राम, अकलू राम, बिहारी दास, शोभा देवी,चिंता देवी, कौशल्या देवी, सोनी देवी आदि मौजूद थे।