प्रतापगढ़ न्यूज : अचानक छप्पर के साथ घर में लगी आग घर का सारा समान जल कर राख। खाने को हुए मोहताज

रिपोर्ट गुलाब चंद्र गौतम प्रतापगढ़
मान्धाता विकास खण्ड क्षेत्र के सुमेरपुर निवासी विजय कुमार के घर के दरवाजे पर बने छप्पर में आज दोपहर में कुछ घर के व बगल के बच्चे खेल रहे थे। कि अचानक छप्पर में आग लग गई। जिससे पूरा छप्पर जलते जलते घर के अन्दर भी आग पहुंच गए जिससे घर रखी सारी गृहस्थी का समान जल कर राख हो गया। वहीं विजय कुमार भट्ठे पर गया हुआ है। अचानक आग लगने से घर में रखी खाने पीने का सामना भी जल कर राख हो गया। अब उसके पास राशन तक नहीं बचा।
विजय कुमार की पत्नी नीतू देवी कृष्णा स्वंय सहायता समूह के अध्यक्ष आज घर के बगल में स्वयं सहायता समूह की मीटिंग चल रही थी वहीं पर गई हुई थी।हल्ला गोहार पर दौड़ कर आई और मौजूद समूह की महिलाए भी आई व गांव के लोगों के मदद से आग बुझाई। समूह की महिला ने हल्का लेखपाल को फोन पर सूचना दी। मौके पर अभी तक लेखपाल नहीं पहुचे है।