संवाददाता -राजेन्द्र कुमार
वैशाली /राजापाकर । राजापाकर। राजापाकर विधानसभा के माननीय विधायक श्रीमती प्रतिमा कुमारी ने बीते बुधवार के दिन बोतला चौक पर सड़क दुर्घटना में मारे गए स्वर्गीय अखिलेश सिंह पिता स्वर्गीय जगन्नाथ सिंह ग्राम फतेहपुर निवासी के घर आज शुक्रवार को पहुंच कर पीड़ित परिवार को ढाढस बढ़ाया एवं मृत आत्मा के शांति के लिए भगवान से प्रार्थना किया.
वहीं उन्होंने स्वर्गीय अखिलेश सिंह के परिवार को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया. घटना पर दुख व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि चालक द्वारा अनियंत्रित रूप से गाड़ी चलाने के कारण दिन प्रतिदिन सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही है. इस पर परिवहन विभाग को स्पीड कंट्रोल करने की व्यवस्था की जानी चाहिए. मौके पर बीके दास ,प्रवीण कुमार मुन्ना, पंचायत समिति सदस्य धर्मेंद्र चौरसिया, विपिन सिंह, उपेंद्र राय सहित अनेक लोग उपस्थित हुए .

सभी लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त किया तथा मृतक के आश्रित को सरकार से 10 लाख रुपया मुआवजा देने की मांग किया.