संवाददाता मुस्कान सिंह आजाद
लिटिल चैंप स्कूल पश्चिम पुरी अंतर्गत अवकाश के दौरान संचालित हुए समर कैंप का समापन गुरुवार को प्रमाण पत्र वितरण के साथ हुआ । सभी सहभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया , समर कैंप के दौरान 25 महिलाओं ने निशुल्क मेहंदी, डांस ,मॉडलिंग एवं ब्यूटी केयर का प्रशिक्षण दिया गया , मुख्य अतिथि बालिका नंदिनी कश्यप द्वारा मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रचलित कर कार्यक्रम क का शुभारंभ किया, प्रधानाचार्य डॉक्टर रेशमा वर्मा ने पधारे अतिथियों का मोमेंटो देकर व माला पहनकर स्वागत किया ।अतिथि ब्यूटी पार्लर एक्सपर्ट मुस्कान ने महिलाओं को रोजगार और स्वयं रोजगार के लिए प्रेरित किया

स्कूल अध्यक्ष बी .डी सिंह तथा स्कूल अध्यापिका रश्मि जैन ने सफल आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई , रेशमा वर्मा ने महिलाओं को बताया कि हुनर है ,तो रोजगार है और स्वरोजगार शुरू करके सभी महिलाएं सशक्त होकर अपने परिवार को मजबूती प्रदान कर सकती हैं ,एक महिला के लिए आत्मनिर्भर होना बहुत आवश्यक है, कार्यक्रम में शामिल सभी सहभागियों ने अपनी कला और नृत्य का प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रस्तुतियां दी ,कार्यक्रम में शामिल लक्ष्मी ,पूजा ,वंशिका, वर्षा, वंदना ,समीक्षा ,रश्मि, पायल ,संजना आदि महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । रेशमा वर्मा ने कार्यक्रम में शामिल हुए अतिथियों का धन्यवाद किया।
महिलाओं के पास हुनर है तो रोजगार है डॉ रेशमा वर्मा