संवाददाता मुस्कान सिंह आजाद
नगर निगम टीम और क्षेत्रीय पार्षद वार्ड 45 माता प्रसाद ताजगंज बाजार में अतिक्रमण हटाने के लिय पहुंचे तो व्यापारियों में अतिक्रमण अभियान की टीम को देखकर अफरा तफरी मच गई, जिसको देखकर कुछ व्यापारियों ने अपने दुकान भी बंद कर चले गए ,तभी ताज व्यापार मंडल के महामंत्री श्री राकेश अग्रवाल को व्यापारियों ने अवगत कराया के ताजगंज बाजार में बिना सूचना दिए क्षेत्रीय पार्षद और नगर निगम की टीम बिन बताए बंदी के दिन गलत तरीके से अभियान चला रही है ,तभी श्री राकेश अग्रवाल जी मौके पर पहुंचे ,और अतिक्रमण टीम को बताया कि अगर आपको अतिक्रमण अभियान चलाना है , तो पहले से आप व्यापारियों को अवगत करा देते आज सोमवार बाजार बंदी का दिन है

सभी बाजार बंद है और अगर व्यापारियों के साथ में अगर कोई भी घटना हो जाती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा तभी क्षेत्रीय पार्षद और राकेश अग्रवाल के बीच में तीखी नोकजोक हुई और राकेश अग्रवाल ने व्यापारियों के साथ में मिलकर वहीं पार्षद को समझाया कि आज सोमवार बंदी का दिन है अगर बाजार खुला होता तो आप व्यापारियों से कहकर यह अभियान चलाते तो अच्छा होता लेकिन क्षेत्रीय पार्षद बिन बताएं बाजार में आकर इस तरीके से हलचल पैदा करना व्यापारियों में भारी रोष है और सभी व्यापारी एक राय होकर नगर निगम टीम और क्षेत्रीय पार्षद के विरोध में आ गए तभी राकेश अग्रवाल ने नगर निगम की टीम और पार्षद को अपने भरोसे में लेकर कहा कि कम से कम 8 दिन का समय व्यापारियों को दिया जाए जिससे की वह खुद हटा लेंगे अगर ऐसा नहीं करते हैं तो आप उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं तभी दोनों लोगों के मध्य बात बनी और नगर निगम का महाबली लौट गया और व्यापारियों ने मीटिंग कर कहा है कि जल्द ही हम सब लोग आपस में बाजार के साथ में बैठक कर अतिक्रमण को स्वयं हटा लेंगे वही व्यापार मंडल के संयोजन ने मांग की है कि अगर कोई भी अभियान चलाया जाए तो पहले व्यापारियों को अपने भरोसे में लिया जाए और उसके बाद व्यापार मंडल के पदाधिकारी के साथ बैठक कर आगे की रणनीति बनाई जाए रोष व्यक्त करने बालो में अध्यक्ष श्री रणवीर सिंह राठौड़ ,बुलबुल अरोड़ा ,शरद जैन ,रूपेश राठौर, राहुल माहौल ,सोनू जैन ,राकेश जैन, शिवम वर्मा , रोहित ठाकुर,चेतन अरोरा , विरेन्द राठौर,आदि सैकड़ों व्यापारी उपस्थित रहे ।
