Bihar News-राजापाकर –प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी कुमारी निहारिका ने शुक्रवार को सत प्रतिशत मतदान देने के लिय राशन की राशन कार्ड धारीयो को प्रेरित किया

संवाददाता -राजेन्द्र कुमार
वैशाली /राजापाकर । आगामी बीस मई को लोकसभा के चुनाव को देखते हुए
जिलाधिकारी के आदेशानुसार आज प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी राजापाकर ने प्रखंड की जाफरपट्टी पंचायत के अन्तर्गत पीडीएस दुकानदारों के यहां जाकर एक एक मतदाता से बात की एवम उन्हें वोट देने के लिए आग्रह किया।
उन्होने लोगों को बतलाया कि मत देना आपका अधिकार है। और आप सभी को सबसे पहले लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान करना चाहिए।इसी दौरान वे जन वितरण विक्रेता आभा कुमारी के गांव रामपुर ब्रह्मदास पहुंची। जहाँ ग्रामीणों की भीड़ देखकर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्होने सभी महिलाओं व पुरुषों से बात की एवम् उन्हे मतदान के लिए प्रेरित किया। बैठक कि अध्यक्षता कर रहे अनिल कुमार ने जिलाधिकारी के आदेश व सोच को ग्रामीणों को अवगत कराया ।
उन्हें सबसे पहले मतदान करें फिर जलपान करें सहित विभिन्न स्लोगनों के द्वारा मतदाताओं को वोट करने के लिए प्रेरित किया गया ।