Prayagraj News :स्वीप 2024 के अंतर्गत जनपद प्रयागराज में 16 अप्रैल को विभिन्न विभागों द्वारा प्रस्तावित कार्यक्रम का विवरण

रिपोर्ट विजय कुमार
स्वीप 2024 के अंतर्गत जनपद प्रयागराज में दिनांक 16 अप्रैल 2024 को विभिन्न विभागों द्वारा प्रस्तावित कार्यक्रम आगरा निम्न लिखित है-
1- मुख्यतः माध्यमिक शिक्षा विभाग प्रयागराज द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत बाइक /स्कूटी रैली का शुभारंभ प्रातः 8:00 बजे केपी इंटर कॉलेज प्रयागराज के मैदान से मंडलायुक्त महोदय , जिलाधिकारी महोदय, मुख्य विकास अधिकारी महोदय, उप जिलाधिकारी प्रशासन एवं जिला विद्यालय निरीक्षक प्रयागराज द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया जाएगा। रैली निर्धारित मार्गो से होती हुई पुनःकेपी इंटर कॉलेज प्रयागराज के ग्राउंड पर संपन्न होगी।
2- पंचायती राज विभाग द्वारा प्रातः 10:30 बजे कौंधियारा ,बहादुरपुर एवं बहरिया ब्लॉक मैं चौपाल एवं बाइक रैली।
3- बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा समस्त बेसिक विद्यालयों में शिक्षकों एवं छात्रों की प्रभात फेरी के माध्यम से मतदाता जागरूकता ।
4- जिला युवा कल्याण विभाग द्वारा बाइक रैली जनपद मुख्यालय पर विकास भवन से पत्थर गिरजाघर ,हनुमान मंदिर होते हुए आजाद पार्क पर संपन्न होगी साथ ही कौड़िहार एवं मऊ आइमा ब्लॉक में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किया जाएगा।
5- बैंक ऑफ़ बरोदा द्वारा होलागढ़ के नेवाडा ब्लाक में प्रातः 11:00 से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
6- स्वास्थ्य विभाग द्वारा राजकीय क्षय रोग हॉस्पिटल, तेलियरगंज , प्रयागराज में मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा प्रातः 11:00 से मतदाता जागरूकता तथा शपथ के साथ-साथ ओपीडी की सभी पर्ची ”आपका मतदान लोकतंत्र की जान ,आपका मतदान प्रयागराज की शान ” की मुहर से जारी की जाएगी ।
7- संभागीय परिवहन अधिकारी प्रयागराज के माध्यम से बस /ट्रक/ टेंपो /टैक्सी यूनियन के सहयोग से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम।
8- महिला कल्याण विभाग द्वाराVLM कॉलेज लल्ला चुंगी ,बैंक रोड, प्रयागराज में प्रातः 11:00 से मतदान जागरूकता शपथ का कार्यक्रम।
9- कृषि विभाग द्वारा कृषि बीज भंडार मऊ आइमा में उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी द्वारा मतदान जागरूकता एवं शपथ।
10-अल्पसंख्यक कल्याण विभाग प्रयागराज द्वारा सदीकुलउलूम मेहदौरी प्रयागराज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम प्रातः 9:00 बजे।
11- क्षेत्रीय अभिलेखागार प्रयागराज में जिला विद्यालय निरीक्षक प्रयागराज के सहयोग से दिनांक 16 अप्रैल 2024 को मतदाता जागरूकता विषय प्रदर्शनी।