Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज
Prayagraj News : महाकुंभ 2025 की दृष्टिगत कराये जा रहे विभिन्न कार्यों का मेला अधिकारी कुंभ मेला द्वारा निरीक्षण

रिपोर्ट विजय कुमार
महाकुंभ 2025 के दृष्टिगत कराए जा रहे विभिन्न कार्यों में से तीन कार्यों का निरीक्षण आज मेला अधिकारी कुंभ मेला श्री विजय किरन आनंद द्वारा किया गया। उन्होंने फाफामऊ में बसना नाले के किनारे प्रयागराज विकास प्राधिकरण मार्ग से बेला कछार पार्किंग तक बनाए जा रहे मार्ग, फाफामऊ साइड के शान्तीपुरम में सेक्टर-ए के अन्दर से होते हुए बेला कछार तक बनाए जा रहे सम्पर्क मार्ग तथा प्रयागराज लखनऊ मार्ग से फाफामऊ साइड में एस0टी0पी0 मार्ग से बेला कछार मार्ग में इण्टरलाकिंग से कराए जा रहे नवनिर्माण कार्यों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने टीपीआईए को साइट पर बिछाई जा रही जीएसबी की गुणवत्ता की जांच करने के निर्देश दिए।