Breaking Newsबिहार

Bihar News जिलाधिकारी महोदय श्री यशपाल मीणा के आदेशानुसार श्री शम्स जावेद अंसारी , उप विकास आयुकत , वैशाली की अध्यक्षता में बैठक की गई 

संवाददाता -राजेन्द्र कुमार

वैशाली /हाजीपुर । जिला परामर्श दात्री समिति (DLCC) एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति (DLRC )की दिसम्बर , 2023 तिमाही की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले में स्थित सभी सरकारी एवं निजी बैंकों के दिसंबर तिमाही की लक्ष्य और प्राप्ति पर उप विकास आयुक्त महोदय द्वारा विस्तृत तरीके से समीक्षा की गई ।

Bihar News As per the orders of District Magistrate Mr. Yashpal Meena, a meeting was held under the chairmanship of Mr. Shams Javed Ansari, Deputy Development Commissioner, Vaishali.
सर्वप्रथम उन्होंने सीडी रेशियो (जमा ऋण अनुपात ) को 90 प्रतिशत तक ले जाने का सलाह दिया । इसके लिए उन्होंने जरूरतमंद लोगों की ऋण देने के लिए सभी बैंकों से तत्पर रहने के लिए कहा ।
बैठक के दौरान उप विकास आयुकत महोदय द्वारा जिले के सभी बैंकों के प्रतिनिधियों से जिले में विकास की गति को बढ़ाने हेतु सरकार द्वारा प्रायोजित स्कीम और योजनाओं खासकर सामाजिक सुरक्षा के अन्तर्गत चलाए जा रहें योजना जैसे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना एवं प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना आदि को लेकर और तीव्रता से कार्य करने एवम लोगों को जोड़ने का निर्देश दिया गया I
PMEGP/PMFME स्कीम एवं उसकी स्थिति की समीक्षा बैंक बार करते हुए यह बात सामने आई की स्वीकृति होने के बावजूद बैंकों द्वारा ऋण का भुगतान नहीं किया गया है । इस पर खेद जताते हुए उप विकास आयुकत महोदय ने उपस्थित सभी बैंक के प्रतिनिधियों से कहा कि जितना जल्दी हो सके ऋण आवेदकों का ऋण आवेदन को शीघ्रता से भुगतान करने की व्यवस्था करें। उन्होंने इसके लिए जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक को हर दिन बैंक बार डीटेल भजने का आदेश दिया । उप विकास आयुकत महोदय ने केसीसी की समीक्षा करते हुए सभी बैंक के प्रतिनिधियों को प्राथमिकता के आधार पर किसानों को ऋण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही एनपीए हो रहे ऐसे खातों को उचित प्रक्रिया अपनाते हुए ऋण वापसी की बात पर बल दिया । बैठक का संयोजन श्री कुमार समरेंद्र, अग्रणी जिला प्रबंधक, वैशाली ने किया।
बैठक में श्री प्रशांत कुमार राज, एसडीसी बैंकिंग, श्री सुनील कुमार , निदेशक रूडसेट संस्थान हाजीपुर, सुश्री स्नेहा , महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र , हाजीपुर , श्री नीरज कुमार सिंह, मुख्य प्रबंधक, केनरा बैंक , हाजीपुर श्री शशि कांत वर्मा, डी.डी.एम, नाबार्ड, पटना राजेश बरुआ, प्रबंधक, आरबीआई , पटना, श्री राज कुमार महतो मैनेजर सूक्ष्म वित , जीविका, वैशाली सहित जिले के अन्य बैंकों के प्रतिनिधि मौजूद थे।

Bihar News As per the orders of District Magistrate Mr. Yashpal Meena, a meeting was held under the chairmanship of Mr. Shams Javed Ansari, Deputy Development Commissioner, Vaishali.
दूसरी ओर इसी मीटिंग के पश्चात माननीय उप विकास आयुकत महोदय की अध्यक्षता में रूडसेट संस्थान हाजीपुर का जिला स्तरीय रूडसेटी परामर्श दात्री समिति की त्रैमासिक बैठक का भी आयोजन किया गया। श्री सुनील कुमार निदेशक, रूडसेट ने इस दौरान संस्थान द्वारा दिए गए प्रशिक्षण व उसके क्रियाकलापों के बारे में विस्तृत ब्यौरा प्रदान किया ।
उन्होंने कहा कि इस वित्तीय वर्ष में अभी तक रूडसेट संस्थान ने बिहार में सर्वाधिक 1048 युवक-युवतियों को प्रशिक्षण देने का काम किया है । उनमें से 77 % से ज्यादा प्रशिक्षणार्थी अपना स्वरोजगार भी प्रारंभ कर चुके हैं। साथ हीं उन्होंने अगले वित्तीय वर्ष 2024-25 में 1250 युवक-युवतियों को स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षण देने का लक्ष्य पर भी चर्चा किया ।
माननीय उप विकास आयुकत महोदय ने प्रसन्नता जाहिर की और कहा कि इसी तरह से अनवरत प्रशिक्षण देने का काम करते रहना है ताकि जिले के व्यक्ति आत्मनिर्भर बन सकें।

 

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स